Rewa News: लालगाँव के पास तेज रफ्तार कार पलटी तीन की मौत

रीवा।लालगांव- कीटगंज प्रयागराज से आठ युवक सवार कार लालगांव के समीपस्थ ग्राम फुलबरिया मे दोपहर 1 बजे भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई।उक्त कार मे सवार आठ मे से तीन लोगों की मृत्यु हो गई। कार क्रमांक UP 70 GH 8414 के चालक व सवार सभी नशे मे थे।

Photo social media

कार से नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ। कार सड़क से सौ मीटर दूर उछल कर जा गिरी । कार हादसे मे मरने वाले सभी युवक मृतक मनीष जायसवाल 42 वर्ष पंकज जायसवाल 46 वर्ष शिवम जायसवाल 26 वर्ष सभी कीटगंज प्रयागराज सम्मिलित हैं वहीं अन्य कार सवार घायल बताये जा रहे हैं जिनका उपचार संजय गांधी जिला चिकित्सालय रीवा भर्ती हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची लालगांव पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी। क्योटी पिकनिक स्पॉट होने के कारण उत्तर प्रदेश से काफी मात्रा मे लोग यहां आते हैं और हादसे का शिकार होते हैं।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version