डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, विद्यालय को कराया गया खाली, जांच में जुटी पुलिस

डीपीएस आरके पुरम को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें स्कूल को बम से उड़ा देने की बात लिखी है। दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है।

Photo credit by google

दिल्ली के आरकेपुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन अलर्ट हो गया। एहतियातन बच्चों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।

पुलिस के मुताबिक, डीपीएस आरके पुरम को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें स्कूल को बम से उड़ा देने की बात लिखी है। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। पुलिस द्वारा तलाश जारी है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Exit mobile version