सर्दी में सहायक बनी सतना की ये सामाजिक संस्था, गरीबो को ठंड में बांट रही गर्म कपड़े

सतना।। समाजसेवी संस्था आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी असहाय, जरूरतमंदों, के बीच पहुंचकर कंबल, स्वेटर, हूडी वितरण कार्यक्रम किया गया यह कार्यक्रम सतना नदी के पास सेवा बस्ती में पहुंचकर किया गया।

Image credit by social media

आज की सेवा अभिमन्यु प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, अभिनव (स्पोर्ट्स जंक्शन कटनी) द्वारा सहयोग किया गया आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष रावेद्र सिंह परिहार, राहुल दहिया, बलराम यादव, पवन कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, रवि कोल अंजेश कोल, ऋषि राज द्विवेदी, आदि सदस्य मौजूद रहे.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Exit mobile version