BJP की जीत पर भाजपाइयों में खुशी का माहौल , CONGRESS के खेमे में निराशा

सतना।।- उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में भाजपा की जीत पर सतना जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। जिले भर में कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया। जिला मुख्यालय स्थित पार्टी के कार्यालय में एकत्र होकर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी तो दूसरी तरफ युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौभाग्य केशरी की अगुवाई

में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने वाली है। उत्तर प्रदेश हमारा पड़ोसी प्रदेश है। जिसकी सीमा हमारे जिले से लगती है। वहां हुई इस बेहतरीन जीत के लिए मैं उत्तर प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जन विश्वास और योगी आदित्यनाथ ने जो अपने सफल कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता का विश्वास हासिल किया है यह उस विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा ने 35 साल बाद इतिहास रच दिया और लगातार दो बार एक ही दल की सरकार बन रही है।