मशीन से काम करते वक्त करंट की चपेट में आया युवक,घायल युवक को कराया गया अस्पताल में भर्ती

सतना।। कोलगवां थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में काम करते समय एक युवक अचानक करंट की चपेट मंे आ गया। करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि नजीराबाद मुक्तिधाम के पास रहने वाला 18 वर्षीय मो. तौफीक ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित एक दुकान में इलेक्ट्रिक मशीन लेकर काम कर रहा था।

तभी मशीन की तार कटी होने की वजह से वह करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां भर्ती करके उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। हालांकि युवक की हालत में काफी सुधार है। सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गये। दरअसल मामला संबंधित थाना क्षेत्र से जुडा हुआ है। लिहाजा पुलिस द्वारा मामले की जांच पडताल की जा रही है।

Exit mobile version