होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

वन क्षेत्रों में कंजर्वेशन फॉरेस्ट का जो प्रस्ताव था, उसे कर दिया गया स्थगित : सांसद गणेश सिंह

सतना,मध्यप्रदेश।। सांसद गणेश सिंह ने आज वन विकास के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद कहा है कि सतना और मैहर जिले ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Mp ganesh singh

सतना,मध्यप्रदेश।। सांसद गणेश सिंह ने आज वन विकास के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद कहा है कि सतना और मैहर जिले के किसी भी वन क्षेत्र में कंजर्वेशन फॉरेस्ट का जो प्रस्ताव था, उसे तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाएगा।

Mp ganesh singh

क्योंकि कल परसमनिया दौरे के समय मुझे ग्रामीणों ने इस प्रस्ताव पर अपनी असहमति व्यक्त की थी और वैसे भी जब तक ग्राम सभा में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित नहीं होगा तब तक कंजर्वेशन फॉरेस्ट की मंजूरी नहीं दी जा सकती, सांसद  ने कहा कि राजस्व और वन भूमि के बीच का विवाद और जिनको वन भूमि के पट्टे दिए गए थे।

बाकी विषयो पर होगी चर्चा

उनके कब्जे संबंधी मामले अभी लटके हुए हैं, पहले उन सब का निराकरण किया जाना आवश्यक है, अभी चित्रकूट और मैहर में भारत सरकार ने जो नगर वन बनाने की मंजूरी दी है, उस पर अभी पर्यटन की दृष्टि से बेहतर बनाने का काम किया जाए, बाकी विषयों पर बाद में विचार होगा।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें