45 भारतीयों के शव को लेकर कुवैत से भारत लौटा वायु सेना का विमान

नईदिल्ली।। 12 जून 2024 को कुवैत के मंगाफ शहर में एक बहुमंजिला इमारत पर आग लग गई थी, आग इतनी तेज थी की इसमें झुलसे 49 लोगों की मृत्यु हो गई और 30 लोग घायल हो गए, मरने वालों की जब पहचान की गई तो मरने वाले 49 लोगों में से 45 भारतीय थे.

इन 45 भारतीयों के शव को लाने वायुसेना का
सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान कुवैत के लिए रवाना हुआ था.आज शुक्रवार 14 जून को अग्नि दुर्घटना में मृत 45 भारतीयों के शव को लेकर भरता पहुंच गया है, भारतीय वायु सेना का यह विमान सी-130 केरल के कोच्चि हवाईअड्डे पर लैंड हो गया है।

Exit mobile version