सऊदी अरब में दूसरी पत्नी के साथ रह रहे पिता का बेटों और मां ने मृत्यु प्रमाण पत्र बना लिया। मुगलपुरा थाने में पांच बेटों और पहली पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिए बेटों ने वारिसान बनवाकर संपत्ति बेच दी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, मुगलपुरा के फैजगंज निवासी मोहम्मद सलीम ने बताया कि वह साल 1977 में सऊदी अरब के जद्दा में काम करने चले गए थे। बताया जा रहा है कि 1983 में रामपुर निवासी शहनाज से मोहम्मद सलीम की शादी हुई थी।
पहली पत्नी को सलीम से नौ बेटे-बेटियां हैं
एक साल बाद वह पत्नी को लेकर जद्दा चले गए थे। बीच-बीच में वह अपने पैतृक घर मुरादाबाद भी आते रहते थे। पहली पत्नी को सलीम से नौ बेटे-बेटियां हैं। 1998 में मोहम्मद सलीम ने दूसरी महिला से निकाह कर लिया और उसे लेकर सऊदी अरब चले गए। जिससे तीन बेटियां हैं।
पत्नी और बेटों ने मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया
मोहम्मद सलीम का आरोप है कि पहली पत्नी और बेटों ने नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों से सांठगांठ कर 21 जनवरी 2017 में उन्हें मृत दर्शाते हुए 21 फरवरी 2017 को मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया। जिसके जरिए वारिसान बनकर मुगलपुरा और रामपुर की संपत्ति बेच दी। पांच जून 2022 को वह अपनी दूसरी पत्नी और बेटियों के साथ मुरादाबाद आ गए और उन्होंने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की।
एसएसपी हेमंत कुटियाल के आदेश पर सीओ कोतवाली महेश चंद्र गौतम ने इस मामले की जांच की। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद मुगलपुरा थाने में मोहम्मद सलीम की पहली पत्नी शहनाज, उसके बेटे जीशान सलीम, फैजान सलीम, हमदान सलीम, सुलेमान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीओ कोतवाली ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।