एक्ट्रेस का छलका दर्द- ऐसे कपड़े पहनने की हुई डिमांड, बदन पर पड़ गए गंभीर निशान

Divya Khosla Kumar Wounded On Sets: अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘डिजाइनर’ में अपने लुक के बारे में जानकारी दी, जिसमें गुरु रंधावा और यो यो हनी सिंह हैं. वह यह भी बताती हैं कि उनके लिए अपने आउटफिट के साथ लंबे समय तक बैठना कितना मुश्किल था.
दिव्या ने कही ये बात
दिव्या खोसला कुमार ने बताया “एक ड्रेस थी जो किसी मेटल से बनी थी. उस आउटफिट के साथ मैंने कई इंच लंबे नेल एक्सटेंशन भी लगाए थे, जो मेरे लुक की मांग थी. हमें बाहर जाना पड़ा और मैं वास्तव में ‘डिजाइनर’ के लिए इस किरदार में कदम रखने के लिए उत्साहित थी.”

इस कारण लगी हाथ-पैरों में चोट
दिव्या कहती हैं, “लेकिन, इस गोल्ड मेटल लुक में, एक बार कैमरा बंद होने के बाद, मैं अपने आउटफिट के कारण शूटिंग के दौरान नहीं बैठ सकती थी, यह उस विशेष लुक में लगभग सात घंटे का लंबा शूट था और मुझे उस समय तक खड़ा रहना पड़ा था. कपड़े के मटेरियल और जिस तरह से मुझे डांस करना था, उसके कारण मेरे हाथों और पैरों पर चोट लग गई”
फैशन के लिए मशहूर दिव्या
गुरु रंधावा, हनी सिंह और दिव्या खोसला कुमार की विशेषता वाली भूषण कुमार की ‘डिजाइनर’ अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर आ गई है. आपको बता दें कि दिव्या खोसला कुमार बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों में नजर आई हैं लेकिन अपने लुक्स और सोशल मीडिया पोस्ट से वो फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं.
भूषण कुमार की हैं पत्नी
दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की पत्नी हैं. दिव्या ना केवल एक्टिंग में हाथ आजमा चुकी हैं बल्कि सिंगर और डायरेक्टर भी हैं. दिव्या अब तक दो फिल्मों का डायरेक्शन कर चुकी हैं. ये दो फिल्में हैं ‘यारियां’ और ‘सनम रे’.