SATNA NEWS : 26 को बनेगी रसोइया माताओं के हक के लिए संघर्ष की रूपरेखा

सतना।।आगामी 26 मई को सरकारी शोषण की शिकार रसोइया माताओं के हक के लिए संघर्ष करने एक बड़ी बैठक का आयोजन भरहुत नगर में होने जा रहा है। जहां आगामी संघर्ष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह निर्णय समाजसेवी शंभू चरण दुबे के निज निवास में रसोईया माताओं के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में लिया गया है। इस दौरान रसोईया माताओं को न्याय दिलाने का संकल्प लेते हुए शंभू चरण दुबे ने कहा

कि शासकीय ने स्कूलों में बच्चों को भरपेट खाना खिलाने वाली अन्नपूर्णा माता वर्षों से 2 हजार रुपए मासिक वेतन पर कार्य करने को विवश है। भाजपा सरकार वर्षों से रसोईया माताओं का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि रसोइया माताओं को पारिश्रमिक 5 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाए तथा उन्हें पेंशन योजना का लाभ देते हुए नियमित किया जाए, अन्यथा रसोइयों माताओं की मांग को लेकर सतना से लेकर भोपाल तक संघर्ष का शंखनाद किया जाएगा। बैठक में युवा समाजसेवी कौशलेंद्र द्विवेदी, राधा सेन, अनिता कुशवाहा, विनीता सेन, कुसुमकली चौधरी, संध्या कुशवाहा, संगीता चौरसिया , आशा प्रजापति , कल्याणी वर्मा सहित सैकड़ों की तादात में जिले से सैकड़ों की तादाद पर पर रसोईया माताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Exit mobile version