सतना,मध्यप्रदेश।। सतना महापौर योगेश ताम्रकार ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है। महापौर योगेश ताम्रकार में पत्र में लिखा है कि वर्तमान में व्यापारी संघ उंचेहरा और आम जनमानस उंचेहरा तहसील की सर्किल उंचेहरा एवं सर्किल परसमनिया को मैहर जिला में शामिल किए जाने की माँग उठा रहे हैं। अत्यंत हर्ष का विषय है कि आपके नेतृत्व में हमारी सरकार ने आमजनमानस की बहुप्रतिक्षित मांग को स्वीकार करते हुए मैहर को जिला घोषित किया है।
विदित है कि उंचेहरा मैहर से 12 किमी की दूरी में स्थित है तथा उसकी सीमाऍ मैहर से लगी हुई है, जबकि सतना जिला मुख्यालय 28 किमी की दूरी पर स्थित है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दृष्टि से भी मैहर जिले के साथ तहसील उंचेहरा इसमें शामिल है। सर्किल उंचेहरा एवं सर्किल परसमनिया को जोड़ने का प्रस्ताव 2020 में भी गया था ।
म०प्र०पू०क्षे०वि०वि०क०लि० का संभागीय कार्यालय मैहर में स्थित है, जिसमें परसमनिया से पहले उंचेहरा बिहटा फीडर वितरण केन्द्र सम्मिलित है।वर्तमान परिदृष्य एवं जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उंचेहरा तहसील को मैहर जिले में शामिल किया जाना सर्वथा उचित होगा। पत्र के साथ व्यापारी संघ उंचेहरा का आवेदन संलग्न है।
ऊँचेहरा एवं परस्मानिया सर्किल को नया जिला मैहर में समिल्लित किये जाने को लेकर महापौर ने सीएम को लिखा पत्र @yogeshkumar4bjp @ChouhanShivraj pic.twitter.com/2leutePjEv
— JAYDEV VISHWAKARMA (@jaydev198) September 21, 2023
महापौर ने कहा कि व्यापारी संघ उंचेहरा एवं आम जनमानस की माँग को स्वीकार करते हुए उंचेहरा तहसील एवं परमनिया को मैहर जिले में शामिल किये जाने का कष्ट करें ।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक