Singrauli : सौ दिनों से उप तहसील बगदरा के भवन में लटका है ताला, पहले अवकाश,अब चुनाव का बहाना

सिंगरौली।। चितरंगी के दूरस्थ अंचल बगदरा में 9 सितम्बर को विधिवत उप तहसील का शुभारंभ हुआ था। उस दौरान तत्कालीन एसडीएम विकास सिंह ने आश्वासन दिया था कि अब नियमित उप तहसील खुलेगी। यहां के लोगों को राजस्व संबंधी न्यायालयीन पेशी के लिए चितरंगी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। लेकिन सौ दिनों के अधिक समय से उप तहसील का ताला नहीं खुला है।


जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने कलेक्टर सिंगरौली को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि बगदरा उप तहसील कार्यालय एवं सप्ताह में दो दिन एसडीएम लिंक कोर्ट का भी 9 सितम्बर 2022 को शुभारंभ विधायक के द्वारा किया गया था। इसके बावजूद अभी तक उप तहसील कार्यालय में ताला लटका हुआ है। एसडीएम के लिंक कोर्ट की बात दूर नायब तहसीलदार भी दफ्तर में आना उचित नहीं समझ रहे हैं। यहां के ग्रामीणों को अभी भी 60-70 किमी न्यायालयीन पेशी के लिए चितरंगी आना जाना पड़ रहा है। जहां आर्थिक के साथ-साथ मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंंने तत्कल उप तहसील एवं एसडीएम लिंक कोर्ट शुरू कराये जाने की मांग की है।

यह भी पढ़े – Satna : CM हेल्पलाइन में संभाग के तीन जिले टॉप-5,सतना पुलिस प्रथम स्थान पर

इनका कहना है
बगदरा उप तहसील के नायब तहसीलदार तकरीबन दो महीने तक अवकाश पर थे। अब उनकी ड्यूटी पंचायत चुनाव में लग गयी है। अगले सप्ताह से बगदरा उप तहसील दफ्तर खुल जायेगा।
सम्पदा सर्राफ
एसडीएम,चितरंगी

Exit mobile version