Alia-Ranbir Baby Girl: घर आई नन्ही परी…कपूर खानदान में गूंजी किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेटी को जन्म

Alia-Ranbir Baby Girl: बॉलीवुड में फैंस के सबसे चहेते कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पेरेंट्स बन चुके हैं. आलिया ने मुंबई केएच.एन रिलायंस हॉस्पिटल अस्पताल में एक प्यारी सी बेबी गर्ल को जन्म दिया है. जिसके बाद पूरे कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. बता दें कि आलिया को रविवार सुबह 8.20 मिनट पर मुंबई के एच. एन. रिलायंस अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इस वक्त रणबीर कपूर भी अस्पताल में मौजूद हैं. विश्वसनीय सूत्र ने आलिया के बेटी को जन्म देने की बात बताई है. आलिया और रणबीर ने फिलहाल मम्मी-पापा बनने का अधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है.

photo by google

दरअसल जब से आलिया की मां बनने की खबर सामने आई हैं. तभी से फैमिली और फ्रेंड्स के अलावा फैंस भी बेसब्री से उनके बेबी का दुनिया में आने का इंतजार कर रहे थे. आज सुबह आलिया ने रिलायंस अस्पताल में बेबी को जन्म दिया है. फिलहाल बेबी और आलिया दोनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं. वहीं बेबी की डिलीवरी से पहले आलिया मे धूमधाम से गोद भराई का जश्न मनाया था. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसमें आलिया खूबसूरत येलो कलर के सूट में नजर आई थीं. जिसमें उनका प्रेग्नेंसी ग्लो चेबरे पर साफ झलक रहा था.

यह भी पढ़े – Janhvi Kapoor : जाह्नवी कपूर ने मुंबई के पॉश बांद्रा में खरीदा शानदार अपार्टमेंट, कीमत जानकर आप भी चौक जाएंगे

इस साल शादी के बंधने में बंधे थे आलिया-रणबीर

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी बहुत सादगी से उनके घर पर की गई थी. जिसमें आलिया नो मेकअप लुक में नजर आई थीं. दोनों की इस शादी को फैंस का भी काफी प्यार मिली था.

Exit mobile version