The Kerala Story Box Office Day 17: 200 करोड़ होने से चंद कदम दूर है Adah Sharma की फिल्म, अब तक हुआ इतना कलेक्शन
The Kerala Story Box Office Collection Day 17: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की रिलीज पहले अपनी कहानी को लेकर चर्चा में रही, रिलीज के बाद फिल्म ने सबको अपनी कमाई से हैरान कर रखा है। 40 करोड़ के बजट में बनी ने द केरल स्टोरी ने कुछ ही दिनों में मेकर्स का पैसा डबल कर दिया था। फिल्म ने धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर की नए रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी को रिलीज हुए अब 17 दिन पूरे हो गए है, लेकिन फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। फिल्म ने 17वें दिन बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई की है
फिल्म ने 17वें दिन की जमकर कमाई
शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद अब अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। द केरल स्टोरी साल 2023 की ऐसी दूसरी बॉलीवुड की फिल्म है, जिसने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इसी बीच फिल्म द केरल स्टोरी की कमाई के नए आंकड़े सामने आ गए हैं।
इसे भी पढ़े – KGF 3 के लिए लंबा हुआ इंतजार, जूनियर एनटीआर की वजह से लगा यश की Film पर ब्रेक
अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर पर 17वें दिन 11.50 कोरड़ रुपये कमाए है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 198.97 करोड़ रुपये हो गई है। आपको बताते चले कि फिल्म ने 16वें दिन 9.15 करोड़ रुपये ही कमाए थे। अदा शर्मा की फिल्म की कमाई के नए आंकड़े देखने के बाद मेकर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं।
DOUBLE CENTURY… #TheKeralaStory will hit ₹ 200 cr TODAY [Mon; Day 18]… The second #Hindi film to cross the coveted number in 2023, after #Pathaan [Jan 2023]… [Week 3] Fri 6.60 cr, Sat 9.15 cr, Sun 11.50 cr. Total: ₹ 198.97 cr. #India biz. Nett BOC. #Boxoffice pic.twitter.com/PIdIwl4c8J
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 22, 2023
200 करोड़ी होने से एक कदम दूर है फिल्म
अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं। फिल्म ने 17 दिन नें 198.97 करोड़ रुपये कमा लिए है। जिसके बाद माना जा रहा है कि अदा शर्मा की फिल्म 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी। इसी के द केरल स्टोरी की अदा शर्मा की पहली फिल्म हो जाएगी जिसका कलेक्शन 200 करोड़ रुपये रहा। अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर आपकी क्या राय, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।