होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

मंदिर से लौट रहा था परिवार, डीजल भरवाते समय पेट्रोल पंप पर ‘आग का गोला’ बना लोडर, 2 बच्चों समेत 5 जिंदा झुलसे

Satna News :मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद कस्बे में शनिवार देर शाम एक पेट्रोल पंप पर दिल दहला देने वाला ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Satna News :मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद कस्बे में शनिवार देर शाम एक पेट्रोल पंप पर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। यहां एक लोडर वाहन में गैलन (कैन) में पेट्रोल भराते समय अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते वाहन ‘आग का गोला’ बन गया है, जिसमें सवार दो मासूम बच्चों समेत पांच लोग जिंदा झुलस गए।सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया है। यह परिवार धार्मिक स्थल कर्दमेश्वरनाथ से दर्शन कर लौट रहा था।हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई है।

गैलन में पेट्रोल भरवाते समय भड़की आग

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार शाम करीब 7 बजे नागौद के सिंहपुर रोड स्थित इंद्रानगर इलाके के एक पेट्रोल पंप पर हुआ है। सिंहपुर थाना क्षेत्र के बरहा और खनगढ़ गांव के निवासी, एक लोडर वाहन में सवार होकर कर्दमेश्वरनाथ मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।वे पेट्रोल पंप पर रुके और एक गैलन में पेट्रोल भरवाने लगे। इसी दौरान, किसी चिंगारी के संपर्क में आने से गैलन ने आग पकड़ ली और लपटों ने पलक झपकते ही पूरे लोडर वाहन को अपनी चपेट में ले लिया है।

पंप कर्मियों ने दिखाई बहादुरी, टला बड़ा हादसा

वाहन में आग लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई है। हादसे में बरहा निवासी भूरा (58), समीर (5), प्रियांशी (8) और तेजवा (60) तथा खनगढ़ निवासी बबलू कोल (35) गंभीर रूप से झुलस गए है।गनीमत रही कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बहादुरी दिखाते हुए तुरंत पानी, रेत और रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया है।

टल गया बड़ा हादसा

जिससे एक बड़ा धमाका होने से टल गया। हालांकि, तब तक लोडर वाहन का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया था।सभी घायलों को पहले नागौद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें