Satna News : जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जताया आभार

सतना ।।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत तीसरे और अंतिम चरण मे शुक्रवार को विकासखंड मैहर और रामपुर बघेलान के निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, निर्विघ्न और निष्पक्ष मतदान और मतगणना का कार्य पूरा होने पर मतदाताओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित प्रत्याशियों के प्रति आभार जताया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि सभी की कड़ी मेहनत और कर्तव्यपरायणता की वजह से पंचायत निर्वाचन के तीनों चरण का निर्वाचन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया है। उन्होनें मतदाताओं के उत्साह की सराहना करते हुए बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करनें युवाओं और

वृद्धों के जज्बे की भी प्रशंसा की है। श्री वर्मा ने कहा मतदाताओं का यही जज्बा दर्शाता है कि लोकतंत्र के प्रति जनमानस मे अपार आस्था है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस कर्मियों, सुरक्षा बलों, चिकित्सा कर्मियों, उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों सहित सभी शासकीय कर्मियों और पत्रकारों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से मिले रचनात्मक सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिनके सहयोग से तीनों चरण का पंचायत चुनाव निर्विघ्न रूप से शांतिपूर्वक संपन्न हो सका।

Exit mobile version