Satna News : जिले का बहुचर्चित शिक्षा भर्ती घोटाले का हुआ फैसला, मुख्यकार्यपालन अधिकारी समेत 8 को 3 साल की जेल

सतना।।जनपद पंचायत अमरपाटन में हुए शिक्षा भर्ती के भ्रष्टाचार के आरोपियो में तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण श्रीवास्तव सहित सभी को सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड, माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश ,(भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ) श्री अनुराग द्विवेदी द्वारा आरोपीगण – 1/ अरूण कुमार श्रीवास्तयव पिता श्री भगवत प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 70 वर्ष तत्का्लीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपाटन निवासी पोस्टआफिस के सामने लक्ष्मी नारायण मार्ग व्यौहारी जिला शहडोल म.प्र. 2/ भुवनेश्वअर प्रसाद मिश्रा पिता रामेश्वार प्रसाद मिश्रा उम्र 76 वर्ष तत्कालीन सहायक शाला निरीक्षक विकाश शिक्षा अधिकारी

कार्यालय अमरपाटन निवासी ग्राम डोमा थाना अमरपाटन जिला सतना 3/ अनंत कुमार शुक्लाा पिता रामजी प्रसाद शुक्ला उम्र लगभग 53 वर्ष तत्कालिक सहायक ग्रेड- 3 प्रभारी लिपिक नि0 ग्राम हरदुआ पेास्टर चंद्रवार थाना रामनगर जिला सतना 4/ शिवबहादुर सिंह पिता अर्जुन सिंह परिहार उम्र 55 वर्ष तत्का्लिक व्या‍ख्याता बालक पुस्तक माध्यमिक विधालय अमरपाटन नि0 ग्राम बरहटा थाना मउगंज जिला रीवा 5/ श्रीमती दुअसिया पटेल पति रामदयाल पटेल उम्र 71 वर्ष तत्काालिक

यह भी पढ़े – Satna Times Special Story : दिव्यांग क्रिकेटर ब्रजेश के संघर्ष की कहानी, पोलियो से ग्रसित मगर हौसले को कोई क्षति ग्रस्त नही कर पाया

अध्य0क्षा सामान्य प्रशासन समिति नि0 ग्राम रैकवार थाना अमरपाटन जिला सतना 6/ देवेन्द्रर त्रिपाठी पिता रोहिणी प्रसाद त्रिपाठी उम्र65 वर्ष तत्कालिक अध्यक्ष स्थागयी शिक्षा समिति चयन समिति नि0 ग्राम ताला जिला सतना 7/ किशन राज सिंह पिता तिलकराज सिंह उम्र 75 वर्ष तत्कालिक सदस्य् स्थायी शिक्षा समिति चयन समिति नि0 ग्राम त्यो/धरी थाना अमरपाटन जिला सतना 8/ गुरूचरण सिंह पिता बृजेन्द्रद सिंह उम्र 68 वर्ष तत्कालिक सदस्यय स्थायी शिक्षा समिति चयन

यह भी पढ़े – Singrauli News : कैम्पर वाहन पर गिरी यात्री बस, मुख्य मार्ग में हुआ हादसा,डेढ़ दर्जन यात्री घायल,सांसद विधायक ने अस्पताल पहुँच जाना घायलो का हाल

समिति नि0 ग्राम भीष्ममपुर थाना अमरपाटन जिला सतना धारा 13(1)(डी) , 13(2) (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ) तथा धारा 420, 467, 468, 120 बी भादवि0 में वर्ष का सश्रम कारावास और हजार रू0 का अर्थदण्ड से दंडित किया गया । मामले में राज्य की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी / श्री फखरूददीन द्वारा की गई ।घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी जे0एस0 बघेल ने विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संभागीय कार्यालय रीवा में शिकायत की कि , जिला सतना में शिक्षा कर्मी वर्ग-3 चयन प्रक्रिया में भारी भ्रष्टा्चार हो रहा है।

यह भी पढ़े – Satna News : सिविल लाइन चौराहा से धवारी चौराहा मार्ग जाना जायेगा लाडली लक्ष्मी पथ के नाम से, 2 नवम्बर को मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

जिसके तारतम्यक में रीवा लोकायुक्त टीम ने सतना जिले में छापा कार्यवाही कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया । विवेचना के दौरान यह ज्ञात हुआ कि अलग अलग जनपदो में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार हुआ है । जिसके पश्चात मामला वृहत होने से अलग अलग जनपद पंचायतो में हुए भ्रष्टाचार की पृथक –पृथक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई । जिसमें जनपद पंचायत अमरपाटन जिला सतना में शिक्षा कर्मी वर्ग -3 के कुल 176 पद तथा राजीव गॉंधी शिक्षा के 64 पद स्वीेकृत थे । जिनके चयन हेतु चयन समिति , शिक्षा समिति जनपद अध्यक्ष व राजीव गॉधी शिक्षा मिशन के अध्यपक्ष एवं सदस्यो के द्वारा वरिष्ठता क्रम से योग्यता के आधार पर अभ्‍यर्थियो को चयनित किया जाना था ।

लेकिन उक्त‍ आरोपीगणोद्वारा निर्धारित पदो से अधिक शिक्षा कर्मियो का चयन किया गया । चयन समिति , शिक्षा समिति जनपद पंचायत के सदस्‍यो एवं तत्कालीन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारीअरूण श्रीवास्तव ने अयोग्य लोगो को उन्हे लाभांवित करने के उद्देश्य से चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार समिति ,चयन समिति के सदस्यो ने अपने अपने लोगो को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एवं स्वयं के लोगो को साक्षात्कार में अधिक नं0 दिये । रिकार्डो में काटछाट की तथा शिक्षाकर्मी भर्ती एवं सेवा शर्ते नियम 1997 का विधिवत पालन न करते हुए भ्रष्टाचार किया ।

विवेचना उपरांत लोकायुक्त रीवा में कुल 13 लोगो के विरूद्व चालान न्यायालय में वर्ष 2002 में पेश किया विचारण के दौरान 05 आरोपियो की मृत्‍यु हो गई थी तथाविचारण में अभियोजन ने कुल 33 गवाहो के साक्षियो के साक्ष्य कराये तथा बचाव पक्ष ने लगभग 10 गवाहो से अधिक पेश किया था तथा अभियोजन ने कुल 493 दस्तावेजो को पेश कर अभियोजन कहानी को प्रमाणित किया है ।

Exit mobile version