Satna के भटनवारा गांव की बेटी बनेगी कलेक्टर, टॉप 15 में बनाई जगह, 4 साल पहले मान ली थी हार फिर…

SATNA KI BETI BANEGI COLLECTOR, सतना। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। जारी परिणाम के अनुसार इशिता किशोर, गरिमा लोहिया और उमा हरथी एन क्रमशः टॉप तीन रैंक हासिल की। मयूर हजारिका, गहना नव्या जेम्स, वसीम अहमद भट, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल और राहुल श्रीवास्तव ने टॉप 10 रैंक हासिल की हैं।

Satna ki swati sharma ne kiya top: UPSC की परीक्षा में मध्य प्रदेश के सतना जिले के ऊँचेहरा तहसील के भटनवारा गांव की बेटी ने नाम रोशन किया है। सतना की स्वाति शर्मा ने देशभर में 15वीं रैंक हासिल की है। बता दें स्वाति के पिता मैहर में ट्रांसपोर्ट का काम करते है। स्वाति ऊँचेहरा तहसील के भटनवारा गांव की निवासी हैं। 4 साल पहले की थी सफर की शुरूआत। 2019 में टफ कांपटीशन देखकर खुद को एस्टीमेट कर वापस आ गई थी। लेकिन फिर भी उन्होंन हिम्मत नहीं हारी और उनका प्रयास आज सफल रहा जो उन्होंने देशभर में 15वीं रैंक हासिल की है।

इसे भी पढ़े – Satna News :नागौद में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मनाई गई जयंती, प्रभारी मंत्री ने कहा शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक है महाराणा प्रताप

Satna ki swati sharma ne kiya top: बता दें कि पिछले साल श्रुति शर्मा ने परीक्षा में टॉप किया था। वह यूपी के बिजनौर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली से की। उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया। वह इतिहास की छात्रा थी। जब वह IAS अधिकारी बनीं, तब वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर कर रही थीं।

अपने जिले की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप

 

Exit mobile version