संगठन की अवधारणा एक दूसरे की मदद करना है – कमलेंद्र सिंह “कमलू”

सतना – राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला इकाई सतना के पदाधिकारियों का होली मिलन समारोह स्थानीय क्राउन रिसोर्ट पतेरी में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह थे, जबकि जिला पंचायत के पूर्व सदस्य कमलेंद्र सिंह “कमलू” ने की । शिक्षा विद् पुष्पराज सिंह शहर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजभान सिंह “राज” समाजसेवी प्रवीण सिंह “पिंटू भैया”, राकेश सिंह बतौर विशेष अतिथि उपस्थित थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

गगनेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति समाज में आने से कतराते है वह मिट्टी में मिल जाता है, हमें गर्व है कि हम क्षत्रिय कुल में पैदा हुए । यह हमारे समाज ही है जिसने सनातन धर्म का मार्गदर्शन करते हुए आदर्श प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि चाहे प्रभु श्रीराम हो या महाराणा प्रताप समाज के सभी वर्गों के सहयोग से महान बने हैं । त्यागी पन्नाधाय ने अपने पुत्र की कुर्बानी देकर प्रताप को जीवन दिया , जो आगे चलकर महाराणा प्रताप बने । उन्होंने सभी साथियों का आह्वान किया कि समाज के सभी संगठन मिलकर एक वृहद आयोजन करें । अध्यक्षता करते हुए कमलेश सिंह “कमलू” ने कहा कि संगठन की शुरुआत एक व्यक्ति से होती है । लेकिन धीरे-धीरे वह संगठन वटवृक्ष बन जाता है । संगठन की अवधारणा एक दूसरे की मदद करने में निहित है । करणी सेना समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का उद्देश्य उद्देश्य लेकर आगे बढ़े व शोषित वंचितो की आवाज बने । हमारा सहयोग व मार्गदर्शन सदैव संगठन को मिलता रहेगा । उन्होंने कहा कि समाज के हितार्थ काम करने वाले संगठन हमेशा प्रशंसा पाते हैं । विशेष अतिथि पुष्पराज सिंह ने कहा कि समाज के भाई आपसी विवादों से बच कर आगे बढ़ने का संकल्प लें । एक दूसरे की मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य होना चाहिए कोरोना वायरस से समाज को लाभ हुआ है उन्होंने कहा कि रामनवमी पर निकलने वाले श्रीराम चल समारोह में करणी सेना सहभागिता करें, इससे समाज में नई चेतना का उदय होगा । राजभान सिंह “राज” ने कहा कि समाज के लोग आगे बढ़ कर तरक्की करें । वे मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे । प्रवीण सिंह “पिंटू भैया” ने कहा कि सभी पदाधिकारी एक दूसरे को जोड़ कर संगठन को मजबूत बनाएं । प्रारंभ में करणी सेना के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह “राजा” व पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पहारो से स्वागत किया । स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष रमेश सिंह राजा ने किया । संरक्षक राकेश सिंह , मीडिया प्रभारी शिवभानु सिंह बघेल, महामंत्री रामबहादुर सिंह ने संबोधित किया । कार्यक्रम में डॉ बृजनंदन सिंह, राहुल सिंह टीकर, बबलू सिंह मनकहरी, राहुल सिंह रेशु, योगेंद्र सिंह चौहान, राम बहादुर सिंह ,अमरबहादुर सिंह प्रदीप सिंह, विक्रम सिंह बेस, विराट सिंह, शुभम सिंह,बबलू सिंह, प्रिंस सिंह, सुखेंद्र सिंह सहित सैकड़ों साथी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन करणी सेना के जिला महामंत्री डॉ अमित सिंह ने किया तथा महेंद्र सिंह आभार व्यक्त किया ।
शिवभानु सिंह बघेल
जिला मीडिया प्रभारी