Shivling :इस शिवलिंग पर चढ़ाते ही दूध का रंग बदल जाता है, इसका रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया है

भारत के बारे में कहा जाता है कि यहां हर पांच कोस के बाद पानी बदलता है और हर पांच कोस के बाद भाषा बदलती है. देश के हर गांव आपको तकरीबन एक मंदिर तो मिल ही जाएगा.

Image credit by google

सभी मंदिरों का अपना कुछ न कुछ पौराणिक महत्व है. इसमें से कई मंदिरों को चमत्कारिक मंदिर कहा जाता है. इन मंदिरों के चमत्कार का जवाब वैज्ञानिक आज तक नहीं खोज पाएं है.

 

 

Image credit by google

एक ऐसा ही मंदिर केरल में स्थित है. जिसके चमत्कार के चर्चे देश नहीं बल्कि पूरे विश्व में हैं. यह मंदिर तमिलनाडु के कीजापेरूमपल्लम गांव में स्थित है. नागनाथस्वामी मंदिर को केति स्थल के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर कावेरी नदी के तट पर स्थित है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मंदिर में जब श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर दूध चठाया जाता है तो उसका रंग देखते ही देखते नीला हो जाता है।


इसे भी पढ़ेजान्हवी कपूर रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचीं, एक्ट्रेस ने भस्म आरती में हिस्सा लिया


Image credit by google

सबसे आश्चर्य की बात है कि इसके बारे में आज तक कोई जान नहीं पाया है. लोगों को समझ ही नहीं आता कि आखिर ऐसा क्यों होता है. हालांकि यह हमेशा देखने को नहीं मिलता. मान्यता है कि जो लोग केतु ग्रह के दोष से पीड़ित होते हैं, सिर्फ उनके द्वारा ही जो दूध चढ़ाया जाता है उसका ही रंग नीला होता है. बाद में ये रंग फिर से सफेद हो जाता है.

Image credit by social google

मंदिर से जुड़ी एक मान्यता भी है. माना जाता है कि एक बार महान ऋषि के श्राप से मुक्ति के लिए केतु ने भगवान शिव की आराधना की थी. इसके बाद केतु की तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने शिवरात्रि के दिन केतु को श्राप से मुक्ति दी थी. इसके बाद से ही केतु को समर्पित इस मंदिर मे भगवान शिव का भी माना जाता है.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Exit mobile version