Satna Times:पहाड़ की चोटी पर पेड़ पर फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, 2 दिनों से था घर से लापता

सतना।।सतना नागौद थाना व पोंडी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पतौरा गांव के सुंदरियां पहाड़ की चोंटी में रविवार से लापता 50 वर्षीय रामनारायण शुक्ला की घर से 5 किलोमीटर दूर पेड़ में लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। मिली जानकारी अनुसार सोमवार की देर शाम जंगल में बकरियों को चराकर लौट रहे चरवाहों को पहाड़ की चोंटी पर एक बड़ी चट्टान के समीप चिल्ले के पेड़ में लटकती लाश देखी और गांव आकर ग्रामीणों को अवगत कराई अंदेशा होने पर ग्रामीणों द्वारा हरदोखर में दो दिन से लापता अधेड़ रामनारायण शुक्ला के परिजनों और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही नागौद थाना प्रभारी पंकज शुक्ला ,पोंडी चौकी प्रभारी आकाश बागड़ें समेत प्रधान आरक्षक मुकेश बघेल,

photo by satna times

घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने निरीक्षण करते हुए आत्महत्या के करने की पड़ताल में जुटी हुई है। शव को बड़ी मशक्कत के बाद बांस की बल्ली के सहारे ग्रामीणों की मदद से उतारा गया। शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया की मृतक रामनारायण करीब 20 वर्षो से मानसिक रूप से अस्वस्थ है और रविवार की सुबह से लापता कल था। दिन से घर जिनका नागपुर में इलाज भी चल रहा था। मृतक के 4 बच्चे हैं जिनमे एक लडकी और लडके का विवाह हो चुका है एक लडकी और लड़का अविवाहित हैं।

Exit mobile version