मैहर,मध्यप्रदेश।। हरदा में पटाखा फैक्टी्र में धमाके की घटना ने पुरे देश को झिंझोर कर रख दिया जिसके बाद जिला कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने जिले सभी विस्फोटक पदार्थो के गोदामो में जमा स्टोक की जानकारी के लिए आदेश जारी किया गया जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारीयो ने जिले के छोटे बडे पटाखा व्यापारीयो और खदान मालिको के गोदामो में छापेमारी की गई।
जिसमें एसडीएम सुरेश जाधव और तहसीलदार जितेंद्र पटेल द्वारा जिले में कई खदान मालिको के ठिकानो पर छापे मारी के दौरान एस एन मिनरल, दुलीचंद पटेल पहाड़ी, मैहर लाइम स्टोन कंपनी भटूरा, अल्ट्राटेक सीमेंट के तीन, जितेंद्र कुशवाहा कटनी, जिसमे से कारोबारी पियुष जैन के ग्राम जमताल में छापे के दौरन भंडारण क्षमता 1500 किग्रा है।
सेफटी फयुज 9882 मी जिसमे 175 किग्रा विश्फोटक पाया गया इसी तरह सीएसपी राजीव पाठक और नादन थाना प्रभारी संजय दुबे द्वारा तनाजा वंशीपुर में रेवांचल एक्सप्लोसिव में छापे मारी के दौरान 10 हजार किलो नाइट्रेट मिक्स की परमीशन के अनुपात में 4975 किलो विश्फोटक पाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।