43वे अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, सतना की टीम ने भोपाल को मात देकर दर्ज की जीत

मैहर,मध्यप्रदेश।। 43वे अखिल भारतीय स्व कैप्टन प्रताप सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ आज रविवार को स्वर्गीय कप्तान लाल प्रताप सिंह स्टेडियम अमरपाटन में किया गया।उद्घाटन में पहला मैच मदन महल क्लब भोपाल और सोल्जर सतना की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी सूट में सोल्जर सतना की टीम ने 3 गोल जीत दर्ज की वही दूसरा फुटबॉल मैच प्रताप क्लब अमरपाटन और DFA रीवा के बीच हुआ जिसमें अमरपाटन की टीम ने 4 -1 गोल से पराजित कर उद्घाटन मैच जीत लिया।

फोटो -© सतना टाइम्स.इन

आज के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल एवं विशिष्ट अतिथि कुलपति एकेएस यूनिवर्सिटी श्री अनंत सोनी जी एवं टूर्नामेंट के संरक्षक व अमरपाटन विधायक माननीय डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह दादा भाई ने सर्वप्रथम स्वर्गीय कप्तान लाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच की शुरूआत की।



जिप अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने मैच खेल रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उत्साहित किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी खगेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, नरेंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह, निखिल सिंह , समर सिंह अध्यक्ष नगर परिषद अमरपाटन, दीपा मिश्रा अध्यक्ष नगर परिषद रामनगर ,अब्दुल सलीम भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।आज के मैच में अमरपाटन टीम के शानदार प्रदर्शन पर जीत पैथालॉजी द्वारा 5 हज़ार एवं साहिल हार्डवेयर द्वारा 5 हज़ार तथा राजा बैटरी के तरफ से 1 हज़ार रुपये की पुरुष्कार राशि दी गयी यह राशि पूर्व मंत्री व विधायक अमरपाटन के हांथो से टीम कोच को सौंपी गई ।



टूर्नामेंट को सफल बनाने में टूर्नामेंट के संरक्षक विक्रमादित्य सिंह (गिनी भैया), सचिव रज्जन त्रिपाठी, अध्यक्ष शिवराज सिंह ,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल सहित कमेटी के लोग उपस्थित रहे।43 वे अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा।

Exit mobile version