जम्मू-कश्मीर : जम्मू कश्मीर के उधमपुर से एक बार फिर आतंकी घटना सामने आई है, जहां पेट्रोलिंग कर रही सीआरपीएफ के एक दल पर कुछ आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया. अचानक हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया, बदले में सीआरपीएफ के जवानों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया.
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के जवान जब पेट्रोलिंग पर निकले थे तभी दोपहर साढ़े तीन बजे बसंतगढ़ के डुडू इलाके में सीआरपीएफ के दल पर हमला कर दिया. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 187 वीं बटालियन के एक निरीक्षक को गोली लग गई थी जिनकी अस्पताल ले जाते मौत हो गई. मुठभेड़ के तुरंत बाद से ही हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश का अभियान शुरू कर दिया गया है.
बता दे इससे पहले हालही में 14 अगस्त के दिन जम्मू कश्मीर के डोडा इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह वीरगति को प्राप्त होगए थे और साथ इस घटना में एक आम नागरिक भी घायल हो गया था.