SATNATIMES BHOPAL INDORE

  • MP : भगवान परशुरामजी की जयंती पर सीएम शिवराज ने की घोषणा कहा :भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव में बनाया जाएगा परशुराम लोक और धाम, मप्र में बनेगा ब्राह्मण कल्याण बोर्ड

    इंदौर। परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) आज इंदौर के महू स्थित भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव कुटी पहुंचे. जहां भगवान परशुराम के दर्शन किए और सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि भगवान परशुराम जन्म स्थली जानापाव में भी महाकाल लोक की तरह परशुराम लोक (Parshuram Lok) बनाया जाएगा. इसके साथ ही परशुराम धाम भी बनाएंगे.

    मुख्यमंत्री शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि भगवान परशुराम की जन्म स्थली जानापाव में परशुराम लोक और परशुराम धाम (Parshuram Lok and Dham) बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनेगा. भगवान परशुराम जी भगवान विष्णु के छटवे अवतार थे. धर्म की रक्षा एवं दुष्टों के नाश के लिये उनका अवतार हुआ था. मध्यप्रदेश धन्य और गौरवशाली है कि भगवान परशुराम का जन्म हमारे प्रदेश के जानापाव में हुआ.

    उन्होंने कहा कि समता समानता लाने के सबसे पहली पहल भगवान परशुराम ने की थी. उन्होंने सबको भूमि उपलब्ध कराने की पहल भी की थी. उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिये हमने तय किया है कि मध्यप्रदेश में अब कोई आवासहीन नहीं रहेगा. भगवान परशुराम शस्त्र एवं शास्त्र के ज्ञाता थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान परशुराम की जन्म स्थली पर 10 करोड़ 59 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे है. इसके लिये राशि स्वीकृत कर दी गई है.

    अपने क्षेत्र की खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप

    सीएम शिवराज ने कहा कि जानापाव में परशुराम लोक और परशुराम धाम भी बनाया जाएगा. इसकी रूपरेखा विद्वानों एवं प्रशासन के साथ मिलकर बनाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने जानापाव में चल रहे विकास कार्यों और आगामी समय में कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कार्य योजना को भी देखा.

  • सरकारी कर्मचारियों के भत्ते होंगे दोगुने,मध्यप्रदेश में टीए दोगुना हो जाएगा; वाहन भत्ता दोबारा मिलने लगेगा

    भोपाल।।मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के भत्ते दोगुने होने जा रहे हैं। इस मामले में सरकार द्वारा इसी साल 25 जनवरी को गठित की गई समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट जल्द सरकार को सौंपी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक समिति ने रिपोर्ट में भत्तों को दोगुना करने की सिफारिश की है। यदि सिफारिश मान ली जाती है तो सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला टीए यानी यात्रा भत्ता 48 रुपए से बढ़कर 96 रुपए हो जाएगा।

    Photo by social media
    Photo by social media

    2013 से बंद वाहन भत्ता भी देने की बात है। वाहन भत्ता पहले 15 रुपए मिलता था, जो बढ़कर 30 रुपए हो जाएगा। प्रदेश में छठवां वेतनमान 1 जनवरी 2006 से लागू किया गया, लेकिन अभी 17 साल पहले तय दरों के हिसाब से भत्ते दिए जा रहे हैं। इसके बाद 2016 में 7वां वेतनमान लागू किया गया। इसमें वेतन का पुनरीक्षण तो कर दिया, लेकिन भत्तों का पुनरीक्षण नहीं किया। इसीलिए राज्य सरकार ने कमेटी का गठन किया था।

    अभी इस तरह मिलते हैं भत्ते

    अभी यदि कर्मचारी को शहर से बाहर शासकीय कार्य से जाना है तो टीए की दरें 48 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से हैं यानी 24 रुपए जाने और 24 रुपए ही वापसी का खर्च। इसी तरह वाहन भत्ता 2013 तक 15 रुपए देय था, जिसे बंद कर दिया गया है। सचिवालय भत्ता कर्मचारियों को 450 रुपए और अधिकारियों को 1000 रुपए देय है।

  • Rewa Newa : 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के Rewa आगमन की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा,बैठक कर अधिकारियों को दिये निर्देश

    REWA NEWS, रीवा।। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का रीवा की पुण्य-धरा पर आगमन विन्ध्य के लिये अनेक सौगातें लेकर आयेगा। उनका आगमन मध्यप्रदेश के लिये सौभाग्य है। प्रधानमंत्री का विन्ध्य की धरा पर परंपरानुसार ऐतिहासिक स्वागत हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज रीवा में 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों का एसएएफ ग्राउंड पहुँच कर जायजा लिया और अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का शुभारंभ कर पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप

    उनके द्वारा 7 हजार करोड़ रूपये की लागत से प्रस्तावित जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश और स्वामित्व अधिकार के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये जायेंगे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर राज्य-स्तरीय प्रदर्शनी एवं रीवा जिले की उपलब्धियों पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगायी जाये। जिला स्तर की प्रदर्शनी में बाणसागर बाँध से सिंचाई क्षमता में वृद्धि एवं उत्पादन में वृद्धि, सड़कों का जाल एवं टनल का निर्माण, गुढ़ में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र तथा मुकुन्दपुर में व्हाईट टाईगर सफारी, बसावन मामा गो-वंश और वन्य विहार को प्रदर्शित किया जाये।

    इसे भी पढ़े – MP : प्रदेश से 200 टन महुआ 110 रूपये प्रति किलो की दर से London होगा निर्यात

    उन्होंने मंच व्यवस्था सहित आमजन के लिये की जा रही बैठक और पार्किंग व्यवस्था, हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक की व्यवस्था आदि का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संस्कृति विभाग से समन्वय कर लोक कलाकार एवं लोक नर्तकों के विशाल समूह के कार्यक्रम भी करायें जायें। प्रधानमंत्री के आगमन पर मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति कर स्वागत किया जायेगा।

    इसे भी पढ़े – MP Rewa News : प्रधानमंत्री मोदी का रीवा आगमन प्रदेश के लिए गौरव और आनंद का विषय – सीएम शिवराज

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों, स्व-सहायता समूह की महिलाओं, लाड़ली बहनों और विभिन्न शासकीय योजना से लाभांवित हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाय। कार्यक्रम सभी के समन्वय से हो। रीवा शहर के घरों में पीले चावल देकर लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाय। साथ ही प्रबुद्ध वर्ग, स्वयंसेवी संगठनों आदि की भी सहभागिता सुनिश्चित हो। इस दौरान खजुराहो सांसद श्री व्ही.डी. शर्मा, प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

    अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप

  • Ahilya Samman 2023 : प्रदेश की पाँच महिलाओं को मिला अहिल्या सम्मान 2023

    BHOPAL NEWS,भोपाल।। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सेंटर फॉर रिसर्च एंड इडस्ट्रियल स्टॉफ परफॉरमेंस (क्रिस्प) ने प्रदेश की पाँच महिलाओं को अहिल्या सम्मान-2023 प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में क्रिकेटर सौम्या तिवारी, भरतनाट्यम नृत्यांगना और रंगमंचीय कलाकार तनिष्का हतवलने, टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे, गोंडी भित्ति चित्र कलाकार ननकुसिया श्याम और अभिनेत्री एवं गायिका विभा श्रीवास्तव रहीं। शुभांगी अत्रे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकीं। समन्वय भवन में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक श्री गिरिजा शंकर थे और प्रदेश की जानी-मानी भील कलाकार श्रीमती भूरी बाई विशेष अतिथि रहीं।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक) 

    पद्मश्री से सम्मानित लोक कलाकार श्रीमती भूरी बाई ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वह मजदूरी की तलाश में भोपाल आईं और भारत भवन को गढ़ने वाले कलाकार श्री जे. स्वामीनाथन से उनका परिचय हुआ। उन्होंने बताया कि श्री स्वामीनाथन ने उनकी भीली चित्रकारी को परख कर अवसर दिया और उनके ही मार्गदर्शन से आज वे देश-दुनिया में जानी जाती हैं। श्रीमती भूरी बाई ने कहा कि संघर्ष ही इंसान को सफल बनाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए अपनी जगह बनाना बहुत जरूरी है।

    इसे भी पढ़े – Twitter को मात देगा Meta का नया एप्लीकेशन, Instagram के तहत किया जाएगा ब्रांड, जानिए क्या है इसमे खास

    पत्रकार श्री गिरिजा शंकर ने कहा कि अहिल्या सम्मान मिलने का श्रेय महिलाओं के परिजन को भी जाता है। आज के दौर में जहाँ लोग सेलरी और पैकेज के पीछे भाग रहे हैं, ऐसे में खेल, कला और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने का श्रेय माता-पिता को भी जाता है। उन्होंने कहा कि क्रिस्प तकनीकी संस्थान है, महिला दिवस का कार्यक्रम करके संस्थान ने कला के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है। साथ ही एक तकनीकी संस्था के मंच पर दो बार श्री जे. स्वामीनाथन का जिक्र हुआ है। उन्होंने कहा कि तमाम सफलताओं के पीछे संघर्ष तो है ही, लेकिन उसके आगे भी संघर्ष बना हुआ है। हमारे सामने जो महिलाएँ हैं, वे वाकई संघर्ष की मिसाल हैं। जब भी महिला सम्मान की बात होती है, वहाँ लैंगिक समानता की बात न आए, ऐसा संभव नहीं। उन्होंने अपना एक संस्मरण सुनाया कि जब वे 5-6 साल के थे, तब बड़ी बहन सिलाई सीखने जाती थीं, लेकिन घर वाले उन्हें उनके साथ जाने के लिए कहते थे। आज समय बदल गया है। श्री गिरिजा शंकर ने कहा कि यह अच्छा है कि महिलाएँ चाँद पर पहुँच गईं और राष्ट्रपति भी बन गईं है।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक) 

    उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला की प्रेरणा और सहयोग होता है।क्रिस्प के प्रबंध निदेशक डॉ. श्रीकांत पाटिल ने कहा कि इतिहास और संस्कृति पर गौर करें, तो देखेंगे कि धन की देवी महालक्ष्मी हैं और विद्या की देवी माँ सरस्वती हैं। दो महत्वपूर्ण विषय के केंद्र में भी महिलाएँ ही हैं। ज्यादा से ज्यादा नारी शक्ति को सरकार की योजनाओं से मजबूती प्रदान की जाए और ऐसा करने का हम प्रयास भी कर रहे हैं। क्रिस्प ने अभी महिलाओं के लिए ऑटोमोबाइल के कोर्स चलाए हैं। क्रिस्प इन नई पहलों को और आगे ले जाना चाहता है। कार्यक्रम में भरतनाट्यम नृत्यांगना तनिष्का हतवलने ने मनमोहक प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। खाद्य सुरक्षा आयुक्त श्री सुदाम पी. खाड़े और आरजीपीवी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सुनील कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।

    अहिल्या सम्मान 2023’ से सम्मानित महिलाओं का परिचय

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अंडर-19 क्रिकेटर सौम्या तिवारी हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल की टॉप स्कोरर रही हैं। भरतनाट्यम नृत्यांगना तनिष्का हतवलने कई अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे छोटे पर्दे का जाना-माना चेहरा है। भाभीजी घर पर हैं; सीरियल से विख्यात शुभांगी ने संघर्ष करते हुए अभिनय की दुनिया में जगह बनाई। ननकुसिया श्याम ने गोंडी भित्ति चित्र के जरिए मध्यप्रदेश के साथ देश का देश-दुनिया में नाम रोशन किया है। अभिनेत्री एवं गायिका विभा श्रीवास्तव 60 से ज्यादा नाटकों में अभिनय कर चुकी हैं।

  • Pregnancy News: नौ सालों तक प्रेग्नेंट रही महिला, पेट से बच्चे की जगह निकला ‘पत्थर’, ऐसे हुआ खुलासा,जाने

    America Woman pregnancy: ज्यादातर महिलाओं का मां बनना जीवन में आने वाले बड़े परिवर्तन के तौर पर देखा जाता है. किसी महिला के द्वारा बच्चों को जन्म देना उसके लिए सबसे कठिन और खुशियों भरा लम्हा होता है. महिलाओं की प्रेग्नेंसी का एक चक्र 9 महीने का होता है लेकिन कई विशेष परिस्थितियों में बच्चे का जन्म सातवें या आठवें महीने में भी हो जाता है. यहां एक ऐसे केस के बारे में बताया जा रहा है जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए. एक महिला करीब 9 सालों तक प्रेग्नेंट रही. इसके बाद उसके पेट से बच्चे की जगह एक कठोर पत्थर निकला.MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक) 

    क्या है पूरा मामला?

    यहां जिस मामले का जिक्र किया जा रहा है, वह अमेरिका के कांगो का है. डेली मेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट की मानें तो एक अमेरिकन महिला करीब 9 सालों तक प्रेग्नेंट रही और उसके बाद उसके पेट से पत्थर निकला. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी घटनाओं को मेडिकल की भाषा में लिथोपेडियन कहा जाता है. इसमें बच्चे तक खून पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाता है और उसकी ग्रोथ गर्भावस्था के दौरान रुक जाती है. अमेरिकन महिला के केस में भी ऐसा ही हुआ.

    Satna : दिग्विजय ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- इन्हें दीपिका के कपड़े दिखते हैं पर भगवान हनुमान जी के सामने फूहड़ता एवं प्रदेश की सुरक्षा की चिंता नहीं

    डॉक्टर ने दी ये जानकारी

    डॉक्टर ने बताया कि महिला की प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में बच्चे की मूवमेंट नहीं हो रही थी. महिला को लगा कि उसका बच्चा मिसकैरिज हो चुका है, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि ऐसा नहीं हुआ था लेकिन बच्चा अब जीवित नहीं था. इसके बाद डॉक्टर ने कई दवाइयां लिखीं और महिला को वापस चेकअप के लिए बुलाया था. घर पहुंचने पर लोगों ने महिला को ताने देना शुरू किया, उसके बाद वह बच्चे की सर्जरी के लिए वापस अस्पताल नहीं गई और 9 साल तक मृत बच्चा ऐसे ही कोख में पड़ा रहा. ऐसे में जब महिला कुछ भी खाना खाती थी तब उसे हजम नहीं होता था और धीरे-धीरे को कुपोषण का शिकार हो गई. बढ़ते कुपोषण के चलते महिला की मौत हो गई. इसके बाद सर्जरी करने पर डॉक्टर ने पाया कि महिला के पेट में पल का बच्चा बिल्कुल पत्थर हो चुका है. महिला के पेट में मौजूद फीटस पत्थर बनकर आंतों में फंस चुका था जिससे उसकी मौत हो गई.source zee news

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक) 

  • Satna News : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अराजक तत्वों ने डॉक्टर से की मारपीट, डॉक्टर ने दर्ज कराई FIR,जाने क्या है पूरा मामला

    SATNA NEWS सतना, अरुणेश सिंह बीरू।।चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के बिरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद में आज बबाल हो गया। अराजक तत्वों ने डॉक्टर के साथ न केवल अभद्रता की बल्कि मारपीट तक कर दी ।ऐसे में , पूरा स्वास्थ्य अमला सभापुर थाना पहुचा और अराजक तत्व के खिलाफ मामला दर्ज कराया (।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)मारपीट डॉक्टर देवेश मिश्रा के साथ हुई थी ऐसे में पुलिस ने दो आरोपियो को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और सरकारी कार्य मे बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है ।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

    बताया जा रहा है कि सभापुर थाना क्षेत्र के खांच ग्राम निवासी श्रीशरण उर्फ चुन्नू और राहुल नामक व्यक्ति अस्पताल गांव के एक घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। युवक सड़क दुर्घटना में घायल हुया था । स्वास्थ स्टाप उपचार कर रहा था और ड्यूटी डाक्टर अस्पताल में नही थे। डाक्टर देवेश मिश्रा पीएम करने गए थे ,पीएम के बाद जैसे ही डाक्टर अस्पताल पहुचे ,सड़क दुर्घटना में घायल को लेकर पहुचे परिजनों ने हंगामा सुरू कर दिया.।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

    और फिर डाक्टर देवेश के साथ मारपीट कर दी चिकित्सक से छीना झपटी भी हुई और मोबाइल तक तोड़ दिया गया । घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने दो आरोपियो को हिरसात में ले लिया है ।डाक्टर देवेश की सिकायत पर पुलिस ने आरोपी श्रीशरण द्विवेदी एवं राहुल द्विवेदी दोनों निवासी खांच के विरुद्ध धारा 294,186, 332, 351, 353, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

    इसे भी पढ़े – Satna : फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने लगाई फांसी, कम्पनी के टारगेट से था परेशान, Video बनाकर बताई परेशानी

  • Vande Bharat Express: इंदौर और जबलपुर के बीच चलेगी मध्‍य प्रदेश में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस

    Vande Bharat Express: कपिल तुलसानी, भोपाल। प्रदेश में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर से जबलपुर के बीच फरवरी के अंत तक चलेगी। आधुनिक सुविधाओं वाली यह ट्रेन भोपाल के रास्ते गुजरेगी। उक्त ट्रेन को चलाने के लिए रतलाम व जबलपुर रेल मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके चलने से इंदौर, जबलपुर के अलावा भोपाल के लोगों को फायदा होगा। राजधानी के लोग कम समय में इन दोनों प्रमुख शहरों तक आना-जाना कर सकेंगे।

    इंदौर-जबलपुर मार्ग पर 12 महीने यात्रियों का दबाव रहता है। वर्तमान में इस मार्ग पर जबलपुर से इंदौर तक सुपरफास्ट ओवर नाइट एक्सप्रेस और बिलासपुर से इंदौर तक नर्मदा एक्सप्रेस चलती है। ये ट्रेनें दोनों ही शहरों के बीच की दूरी तय करने में 10 से 12 घंटे लगाती हैं, क्योंकि ये अधिकतम 70 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती हैं।

    रेलवे के अधिकारियों की मानें तो

    वंदे भारत एक्सप्रेस 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने में सक्षम है। अनुमान है कि वंदे भारत एक्सप्रेस यह दूरी अधिकतम सात से आठ घटे में पूरी कर लेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक सीटिंग वाले हैं। अर्थात इसमें यात्री बैठकर आराम से सफर करते हैं। प्रत्येक मंडल में इन ट्रेनों को उन्हीं मार्गों पर चलाया जा रहा है, जहां का सफर सात से आठ घंटे में पूरा हो जाए।

    भोपाल-इंदौर में वंदे भारत एक्सप्रेस के रखरखाव की तैयारियां शुरू

    भोपाल व रतलाम रेल मंडल में वंदे भारत एक्सप्रेस के रखरखाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भोपाल में संत हिरदाराम नगर के पास रखरखाव के लिए करीब 105 करोड़ रुपये से डिपो बनाया जा रहा है। रतलाम मंडल में भी इतनी ही राशि से डिपो बनाया जा रहा है, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक का प्राथमिक सुधार होगा।

    प्रधानमंत्री से मिले इंदौर सांसद, तब बनी बात

    प्रदेश में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की कवायद को सफलता इंदौर सांसद शंकर ललवानी के प्रयासों से मिली है। उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की थी और आग्रह किया था कि इंदौर से जबलपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाए तो यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा।

    75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना

    रेलवे बोर्ड ने सभी मंडलों में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें इसी वर्ष के अंत तक चलाई जानी हैं। अब तक करीब पांच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा चुकी हैं और कुछ को चलाने लिए ट्रायल किए जा रहे हैं। हाल ही में कोटा रेल मंडल में भी वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने का ट्रायल पूरा हुआ है। बता दें कि जुलाई 2022 में रेलवे बोर्ड ने सभी मंडलों को रैक आवंटित किए थे। तब भोपाल रेल मंडल को भी दो रैक देने की घोषणा की थी।

    इनका कहना है

    जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में ही वंदे भारत चलाने की तैयारी थी, लेकिन रैक नहीं मिल सकी। इस कारण ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो सका। जनवरी के अंत या फरवरी में वंदे भारत की रैक मिलेगी। इसमें पहला इंदौर से जयपुर और दूसरा इंदौर से जबलपुर के बीच चलाने की योजना है।

    – खेमराज मीणा, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल

Back to top button