Maihar news

  • महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का जीप पलटी:हादसे में महिला की मौत, 5 घायल,झपकी आने से हुआ हादसा

    मैहर में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं से भरी एक जीप पलट गई। हादसे में नागपुर की मंगला एकनाथ चकवार (72) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घटना एनएच 30 पर चौरसिया ढाबे के पास रविवार सुबह 5 बजे की है।

    नादन देहात के टीआई एन बंजारे ने बताया कि, महाराष्ट्र नंबर (MH 29 AR 4180) की तूफान जीप में कुल 10 लोग सवार थे। ड्राइवर को अचानक झपकी आने से तेज रफ्तार वाहन हाईवे से उतरकर पलट गया। घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

    वाहन में सवार गजानन ने बताया कि हादसे से दो घंटे पहले ही ड्राइवर को आराम करने की सलाह दी गई थी, लेकिन वह नहीं माना। श्रद्धालुओं का समूह प्रयागराज महाकुंभ से काशी और अयोध्या के दर्शन करते हुए महाराष्ट्र लौट रहा था।

  • Mahakumbh Accident :सूरत से प्रयागराज महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोग घायल,टला बड़ा हादसा

    Maihar Bus Accident :एमपी के मैहर जिले में सूरत से प्रयागराज महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस के द्वारा बस में सवार लोगो को बाहर निकाला गया है। वही हादसे में घायल लोगो को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया गया है।

    सूरत से प्रयागराज महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोग घायल,टला बड़ा हादसा
    सूरत से प्रयागराज महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोग घायल

    दरअसल मैहर जिले के नादन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहिया गांव के पास नेशनल हाइवे 30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया है।जहाँ गुजरात के सूरत से प्रयागराज महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई है।बस में कुल 45 लोग सवार थे। इस हादसे में बस में सवार दो लोग घायल हो गए है।दोनों घायलों को पुलिस की मदद एम्बुलेंस से आसपास भेजा गया है जहाँ दोनों का उपचार जारी है।

    होते होते टल गया बड़ा हादसा

    गौरलतब हो कि प्रयागराज महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान होने की वजह से देशभर से लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं। बस सवार भी महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गयी।गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया और कोई जनहानि नही हुई है।

    सूरत से महाकुम्भ जा रहे थे श्रद्धालु

    वही, नादन थाना प्रभारी केएन बंजारे ने नवभारत टाइम्स से बात चीत के दौरान बताया कि सूरत के गुजरात से लोग बस में सवार होकर महाकुम्भ जा रहे थे तभी बरहिया के पास सुबह 5:30 बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई है।बस में करीब 45 लोग सवार थे जिसमें से दो लोगो को मामूली चोटें आई है।दोनों का उपचार जारी है।आंगे की जांच में पुलिस जुटी है।

  • डिप्टी सीएम ने श्रेयांशी रिसोर्ट एवं मैहर होटल के संस्थापक जितेन्द्र पटेल को ‘बेस्ट अमेजिंग बैंक्वेट पैलेस अवार्ड’ से नवाजा

    मैहर,मध्यप्रदेश।। मध्यप्रदेश के आदरणीय उपमुख्यमंत्री, विकास पुरुष श्री राजेंद्र शुक्ला जी ने विंध्य क्षेत्र के पर्यटन को एक नई दिशा प्रदान करते हुए, श्रेयांशी रिसोर्ट एवं मैहर होटल के प्रतिष्ठित संस्थापक, श्री जितेन्द्र पटेल जी को ‘बेस्ट अमेजिंग बैंक्वेट पैलेस अवार्ड’ से सम्मानित किया। यह विशेष सम्मान, न केवल श्री पटेल की मेहनत और लगन की मिसाल है, बल्कि क्षेत्र की पर्यटन क्षमता को भी दर्शाता है।

    जितेंद्र पटेल की यात्रा एक प्रेरणा स्त्रोत है,राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे अमरपाटन के लालपुर बायपास पर स्थित यह रिसोर्ट क्रमसः तरक्की के मार्ग पर निरन्तर अग्रसर है। और ये उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो व्यवसाय में आगे आना चाहते है। जितेंद्र ने 2016 में अपने व्यवसाय की शुरुआत एक छोटे से ढाबे से की थी। उनकी अप्रत्याशित सफलता का सफर निर्धारित करता है कि मुश्किलों से चुनौतियों को अवसर में बदलने की क्षमता किस तरह से सफलताओं का सबब बन सकती है। 2023 के अंत तक, उन्होंने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अपना खुद का रिसोर्ट स्थापित कर लिया है, जो न केवल आकर्षक है, बल्कि मेहमानों के लिए बेहतरीन अनुभवों की एक नई दुनिया खोलता है।

    इस अवसर पर, उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ला जी ने कहा, श्री जितेन्द्र पटेल जी का प्रयास निस्संदेह नवनिर्मित मैहर जिले के साथ-साथ विंध्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।श्री पटेल के इस जज्बे को देखकर साफ जाहिर होता है कि उत्कृष्टता और साध्यता का संयोजन ही जीवन में सच्चे सम्मान और सफलता की सीढ़ी चढ़ने में सहायक होता है। उनकी कहानी उन सभी उद्यमियों के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को साकार करने का हौंसला रखते हैं।

  • मैहर की बेटी ने जीता मिस एमपी 2025 का खिताब, कस्बे से निकलकर बनी मिस एमपी , कहा – मिस इंडिया बनने का है सपना

    Miss MP Palak Gupta :एमपी के मैहर की बेटी पलक गुप्ता ने मिस एमपी 2025 का खिताब जीत कर देश प्रदेश में नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन माई सिटी इवेंट्स द्वारा जार्डिन होटल, तीन इमली, इंदौर में किया गया। पलक की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।

    मैहर की बेटी ने जीता मिस एमपी 2025 का खिताब, कस्बे से निकलकर बनी मिस एमपी , कहा - मिस इंडिया बनने का है सपना
    मैहर की बेटी ने जीता मिस एमपी 2025 का खिताब, कस्बे से निकलकर बनी मिस एमपी

    दरअसल मैहर जिले की रामनगर की बेटी ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर मिस एमपी 2025 का खिताब अपने नाम हासिल किया है। पलक को इस प्रतियोगिता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोच एलेसिया राउत और अंजलि राउत से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। उनकी कुशल ट्रेनिंग और मार्गदर्शन ने पलक को इस प्रतियोगिता के हर चरण में अपने हुनर और आत्मविश्वास का प्रभावी प्रदर्शन करने में मदद की।

    कौन कौन है पलक के परिवार में

    वही ,पलक गुप्ता के परिवार में उनके पिता महेंद्र गुप्ता(डाबा), माता अर्चना गुप्ता, बड़ी बहन वैष्णवी गुप्ता और बड़े भाई सीए प्रशांत गुप्ता हैं। पलक के पिता रामनगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी है। पलक की इस सफलता से पूरा परिवार समेत पूरा जिला बेहद गर्वित और भावुक है।पलक गुप्ता इंदौर में रहकर प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी से बीटेक इंजीनियरिंग लास्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है।

    कस्बे से निकलकर जीत मिस एमपी का खिताब

    पलक गुप्ता के परिवार ही नहीं बल्कि पूरे रामनगर, मैहर और आस-पास के इलाकों के लोगों को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है। क्योंकि रामनगर जैसे कस्बे से निकलकर मिस टीन एमपी का खिताब जीतना उनकी इस उपलब्धि ने युवाओं को संदेश दिया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से बड़े से बड़े सपने भी साकार किए जा सकते हैं।

    मिस इंडिया बनने का है सपना

    पलक गुप्ता ने बताया कि इसमे आंगे आने का मेरा पहले से ही मन था लेकिन गांव में होने के कारण मौका नही मिल पाया था। लेकिन जब मैं इंदौर आयी तब इसमे अप्लाई किया लेकिन कुछ कारणों के चलते नही जा पाई। 2024 सितम्बर में हमने अप्लाई किया जिसमें दो बार ऑडिशन के बाद ट्रेनिंग हुई और फाइनल में मेरा नाम और मैंने मिस एमपी 2025 का खिताब जीता है।इसका पूरा श्रेय मैं अपनी मम्मी-पापा को देती हूं। क्योंकि उन्होंने हमें कभी रोका टोका नही है।हर समय सपोर्ट ही मिला है।मेरा सपना मिस इंडिया बनने का है।अब मैं मिस एमपी के बाद मिस इंडिया के लिए अप्लाई करूंगी।और एक दिन मिस इंडिया बनकर दिखाउंगी

  • 43वे अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, सतना की टीम ने भोपाल को मात देकर दर्ज की जीत

    मैहर,मध्यप्रदेश।। 43वे अखिल भारतीय स्व कैप्टन प्रताप सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ आज रविवार को स्वर्गीय कप्तान लाल प्रताप सिंह स्टेडियम अमरपाटन में किया गया।उद्घाटन में पहला मैच मदन महल क्लब भोपाल और सोल्जर सतना की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी सूट में सोल्जर सतना की टीम ने 3 गोल जीत दर्ज की वही दूसरा फुटबॉल मैच प्रताप क्लब अमरपाटन और DFA रीवा के बीच हुआ जिसमें अमरपाटन की टीम ने 4 -1 गोल से पराजित कर उद्घाटन मैच जीत लिया।

    फोटो -© सतना टाइम्स.इन

    आज के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल एवं विशिष्ट अतिथि कुलपति एकेएस यूनिवर्सिटी श्री अनंत सोनी जी एवं टूर्नामेंट के संरक्षक व अमरपाटन विधायक माननीय डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह दादा भाई ने सर्वप्रथम स्वर्गीय कप्तान लाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच की शुरूआत की।



    जिप अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने मैच खेल रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उत्साहित किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी खगेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, नरेंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह, निखिल सिंह , समर सिंह अध्यक्ष नगर परिषद अमरपाटन, दीपा मिश्रा अध्यक्ष नगर परिषद रामनगर ,अब्दुल सलीम भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।आज के मैच में अमरपाटन टीम के शानदार प्रदर्शन पर जीत पैथालॉजी द्वारा 5 हज़ार एवं साहिल हार्डवेयर द्वारा 5 हज़ार तथा राजा बैटरी के तरफ से 1 हज़ार रुपये की पुरुष्कार राशि दी गयी यह राशि पूर्व मंत्री व विधायक अमरपाटन के हांथो से टीम कोच को सौंपी गई ।



    टूर्नामेंट को सफल बनाने में टूर्नामेंट के संरक्षक विक्रमादित्य सिंह (गिनी भैया), सचिव रज्जन त्रिपाठी, अध्यक्ष शिवराज सिंह ,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल सहित कमेटी के लोग उपस्थित रहे।43 वे अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा।

  • एमपी के पुष्पा भाऊ… लाल चंदन की खेती कर कमा रहे लाखों, Pakistan जैसे कई देशों में सप्लाई होता है माल

    MP Ke Pushpa Bhau:कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों।’ महाकवि दुष्यंत कुमार की इन बहुचर्चित पंक्तियों को चरितार्थ किया है मैहर जिले के एक किसान कृष्ण कुमार सिंह ने। कृष्ण कुमार सिंह ने न केवल किसानों को आधुनिक सुविधाओं के जरिए खेती करने का नया जरिया सिखाया है। बल्कि आने वाली पीढ़ी को खेती किसानी से जुड़ने का संदेश भी दिया है।

    एमपी के पुष्पा भाऊ... लाल चंदन की खेती कर कमा रहे लाखों, पाकिस्तान जैसे कई देशों में सप्लाई होता है माल
    फ़ोटो – सतना टाइम्स.इन

    यह कहानी है एमपी के सतना जिले के अंतर्गत रामपुर बाघेलान ग्राम त्योंधरी के निवासी कृष्ण कुमार की। किसान कृष्ण कुमार मैहर जिले रीवा रोड स्थित बगीचे में लाल चंदन और सफेद चंदन की खेती कर रहे हैं। आज से तकरीबन 3 साल पहले यूट्यूब के माध्यम से कृष्ण कुमार ने चंदन के बीज से लाल और सफेद चंदन की खेती करना सीखा था। अब वह खुद का यूट्यूब चैनल बना कर लाखों लोगों को चंदन के पेड़ की खेती के बारे में खेती करना सीखा रहे हैं।

    पाकिस्तान समेत अन्य देशों भी भेजते है बीज

    सतनाटाइम्स.इन से बातचीत के दौरान किसान कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पहले तो हम शौक के लिए पौधे लगाते थे। हमारे पिता जी लोग भी चन्दन के पौधे लगाते थे। हर किसान चाहता है पैसा कमाना इसलिए हम इसको बढ़ावा दिए और साल के इसी खेती से लाखों की कमाई कर रहे हैं। उत्पादित बीज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वियतनाम जैसे कई अन्य देशों में भी भेजे जाते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद से उन्हें आर्डर मिलते हैं और उसी के माध्यम से ऑर्डर मिलने के बाद वो बीज को यहां से भेजते है। इसमें उनकी कमाई लाखों में होती है।

    एमपी के पुष्पा भाऊ... लाल चंदन की खेती कर कमा रहे लाखों, पाकिस्तान जैसे कई देशों में सप्लाई होता है माल
    फ़ोटो – सतना टाइम्स

    यूट्यूब से कमा रहे लाखों

    बीज उत्पादन के व्यवसाय के अलावा कृष्ण कुमार यूट्यूब में प्रशिक्षण देकर लाखों की कमाई भी कर रहे हैं। कृष्ण कुमार का मानना है कि चंदन की खेती से अच्छी खासी आमदन भी हो सकती है। वो इस बात के प्रत्यक्ष उदाहरण भी हैं।

    पाकिस्तान भेज चुके 25 किलो चंदन के बीज

    किसान कृष्ण कुमार ने आगे बताया कि शुरुआत में जब उन्हें पाकिस्तान से ऑर्डर मिला तो उन्होंने 2 किलो बीज पाकिस्तान भेजे। जब उन्हें लगा की लेनदेन सही हो रहा है। तब उसके बाद उन्होंने भारतीय एजेंट के माध्यम से अधिक बीच भेजना शुरू कर दिए। अब तक वह 25 किलो बीज पाकिस्तान भेज चुके हैं।

  • ‘गजराज’ की मौत पर JE पर गिरी गाज, बिजली विभाग ने लापरवाही पर लिया एक्शन

    मैहर, मध्यप्रदेश।।मध्यप्रदेश के मैहर में करंट की चपेट में आने हाथी की मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। जिसमें बिजली विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए जूनियर इंजियर प्रभात पटेल को निलंबित कर दिया है।विभाग ने पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। निलंबित जेई को मैहर अटैच कर दिया गया है।

    मैहर में 'गजराज' की मौत पर JE पर गिरी गाज, बिजली विभाग ने लापरवाही पर लिया एक्शन
    मैहर में ‘गजराज’ की मौत पर JE पर गिरी गाज, बिजली विभाग ने लापरवाही पर लिया एक्शन – Satna Times

    दरअसल, एमपी के मैहर जिले के रामनगर स्थित मझटोलवा गांव में 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से पूर्व दिनों हाथी की मौत हो गयी थी। जिसपर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर(एसई) पीके मिश्रा सतना द्वारा मर्यादपुर वितरण केंद्र के जूनियर इंजियर(जेई) प्रभात पटेल को दोषी ठहराते हुए निलंबित कर दिया है।विभाग ने पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। निलंबित जेई को मैहर अटैच कर दिया गया है।

    विधायक ने लगाए थे आरोप

    इस पूरे मामले में अमरपाटन विधायक डॉक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। उन्होंने, दोषियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग भी की थी।

    ग्रामीण कई बार कर चुके थे शिकायत

    ग्रामीणों ने मझटोलवा गांव में खेत मे बिजली के खंभे टेढ़े थे। इसके चलते 11 हजार केवी लाइन नीचे आ गई थी। तार के लटके होने की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की थी। लेकिन, अधिकारियों ने तारों की ऊंचाई नहीं बढ़ाई गई। इसके बाद बिजली विभाग ने दोषी ठहराते हुए जूनियर इंजियर पर निलंबन की कार्रवाई की है

    ये है पूरा मामला

    मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दिन मुकुंदपुर रेंज में आने वाले मझटोलवा गांव में हाथियों का झुंड आ गया था। ये हाथियों का झुंड शहडोल से भटकते हुए आया था। इस झुंड के एक हाथी ने सूंड उठाई और वह करंट की चपेट में आ गया। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बाकी हाथी वापस शहडोल लौट गए।

  • मैहर में खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़, रेड मारने पहुंचे खाद्य विभाग ने 365 बोरी माल किया जब्त

    मैहर, मध्यप्रदेश।।एक तरफ किसानों को मध्य प्रदेश में खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने बिना लाइसेंस खाद का भंडारण कर अवैध रूप से उसे बेचने का धंधा शुरू कर दिया है। ऐसा मामला मध्यप्रदेश के मैहर जिले में सामने आया है। यहां खाद्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे 365 बैग खाद को जब्त किया है।

    दरअसल, मैहर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए खाद्य विभाग की टीम रेड करने पहुंच गई। टीम ने दो दुकानो पर शिकायत के बाद कार्रवाई कर जांच शुरू की थी। तभी टीम को दुकान के बाहर सड़क पर इस कार्रवाई में दोनों दुकानों के सामने से सड़क पर 365 बैग खाद मिली है। इसे टीम ने जब्त कर लिया है।

    किसान के शिकायत के बाद हरकत में आया प्रशासन

    किसान शोभनाथ ने खाद की कालाबाजारी से पस्त होकर सीनियर अधिकारियों से शिकायत करते हुए रोक लगाने की मांग की थी। किसान का कहना था कि खाद के दाम बाजार में अधिक रेट में बिक रहे हैं और स्टॉक होने के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। यह मामला सीनियर अधिकारियों तक पहुंचने के बाद ही दुकानों पर छापेमार कार्रवाई शुरू हो गई।

    आहट पाकर दुकानदार हुआ फरार

    वहीं, फूड डिपार्टमेंट के रेड की भनक जैसे ही दुकानदार को लगी तो वह दुकान में ताला मारकर वहां से फरार हो गया। दुकान के बाहर रखी खाद की बोरियों को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।

    खाद्य विभाग कर रही कार्रवाई

    सतना उप संचालक कृषि मनोज कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि मैहर के दो दुकानों में शुक्रवार के दिन खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गए है। अधिकारियों ने बताया कि किसानों को सही समय पर खाद उपलब्ध हो सके इसके लिए लगातार आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है।

    आकस्मिक निरीक्षण कर रही टीम

    आकस्मिक निरीक्षण के तहत शुक्रवार के दिन मैहर के चंचल ट्रेडर्स और पवन ट्रेडर्स की दुकान पर पहुंचे। यहां किसानों को अधिक दाम में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही थी। दुकान के बाहर रखे स्टॉक को प्रशासनिक टीम ने जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जब्त की गई खाद को सरकारी गोडाउन में रखवाया जाएगा और इसमें एफआईआर की कार्रवाई भी की जाएगी।

  • मैहर में अवैध खदान ने लील ली मासूम की जिंदगी, दोस्तो के साथ ट्यूशन के लिए घर से निकले युवक की हुई मौत

    मैहर, मध्यप्रदेश।।मध्यप्रदेश के मैहर जिले के रामनगर में पानी से भरी अवैध खदान में तैरने गए एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे का शव देखकर परिजनों एवं इलाके में कोहराम मच गया।घर से ट्यूशन के लिए निकला छात्र पढ़ाई के बाद दोस्तों के साथ नहाने के लिए खदान पहुंच गया जहाँ युवक की मौत हो गयी।

    दरअसल मामला मध्य प्रदेश के मैहर जिले की है। जहाँ रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर अवैध खनन ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली। ट्यूशन के लिए घर से निकला छात्र पढ़ाई के बाद दोस्तों के साथ नहाने के लिए खदान में गया था। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकुश विश्वकर्मा (13 वर्ष) के रूप में हुई है।अंकुश घर मे इकलौता बेटा था, अंकुश की दो बड़ी बहने है।

    दोस्तो के साथ ट्यूशन के लिए निकला था युवक

    वही अंकुश घर से चार दोस्तो के साथ ट्यूशन के लिए निकला था।चारो लोग नहाने के लिए कूद गए।गहराई का पता न चल पाने के कारण अंकुश गहराई तरफ चला गया जिसके कारण अंकुश की मौत हो गई। अंकुश के साथ गए तीनो दोस्त सकुशल बाहर निकल आये बाहर आने के बाद दोस्तो ने परिजनों को इसकी सूचना दी।

    लोगो ने लिए बन रहा सबब

    जानकारी के अनुसार, हरदुआ जागीर में खनन माफियाओं ने जमकर खनन किया और भारी मात्रा में खनिज निकालकर खदानों को खुला छोड़ दिया। बरसात के मौसम में भारी जलभराव के कारण आसपास के लोग नहाने के लिए इन खदानों में जाते हैं। नियमानुसार अवैध खनन के गड्ढों को भरा जाना चाहिए था। लेकिन, प्रशासनिक तंत्र की उदासीनता के कारण खनन कारोबारी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जो अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।

    रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि 13 वर्षीय अंकुश विश्वकर्मा जो कक्षा 7 में पढ़ाई करता था।सुबह 8 बजे के करीब ट्यूशन पढ़ने के दोस्तों के साथ गया था । जहा हरदुआ जहाँगीर के पास बने तालाब में नहाने चला गया जहा पानी मे डूबने से उसकी मौत की सूचना प्राप्त हुई है।बालक के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • 10 दिनों बाद MBBS की छात्रा श्रष्टि का पार्थिव शव पहुँचा मैहर, रूस में हुई थी मौत, शव देख सभी की आंखे हुई नम

    मैहर, मध्यप्रदेश।।रूस में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही मध्य प्रदेश के मैहर की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा श्रष्टि शर्मा की सड़क हादसे के दौरान रूस में मौत हो गई थी। जिसका पार्थिव शव आज सतना के रास्ते होते हुए दस दिनों बाद मैहर पहुँचा है।

    गौरतलब हो कि मैहर की रहने वाली सृष्टि शर्मा रूस के उफा में बश्किर स्टेट यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष की मेडिकल छात्रा थी, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतिका श्रष्टि शर्मा की माँ ने बताया कि सृष्टि छुट्टियों में अपने दोस्तों के साथ टूर पर जा रही थी तभी उनकी कार का एक पहिया निकल गया और कार का दरवाजा खुल गया, जिससे सृष्टि सड़क पर गिर गई। इस दुर्घटना में सृष्टि की मौत हो गई, इस दुर्घटना की जानकारी मैहर निवासी उसकी सहेली जोया के जरिए उसके परिजनों तक पहुंची।

    परिजनों ,स्थानीय विधायक एवं जिला प्रशासन की मदद से श्रष्टि का शव भारत लाने के प्रयास किए थे, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रष्टि के परिवार जनों को फोन पर बात करके ढांढस बंधाया था, और जल्दी शव लाने को कहा था, उसके बाद मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बेटी के पार्थिव शरीर को जल्द परिवार तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की सहायता से मांगी थी। यह प्रयास सफल रहा। वही म.प्र. शासन की ओर से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से श्रष्टि का पार्थिव शव सतना हवाई पट्टी पहुँचा जहाँ से एम्बुलेंस की मदद से मैहर पहुचाया गया।श्रष्टि का अंतिम संस्कार मैहर में किया जाएगा।

    दस दिनों बाद परिवार को नसीब हुआ बेटी का पार्थिव शव

    इकलौती बेटी की मौत का सदमा झेल रहे माता-पिता 10 दिनों से अपनी बेटी के अंतिम दर्शन के लिए नम आंखों से इंतजार कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को रूस के उफा शहर में सड़क हादसे में जान गंवाने वाली मैहर की बेटी सृष्टि शर्मा पुत्री डॉ. रामकुमार शर्मा (22) का पार्थिव शरीर शनिवार यानी 19 अक्टूबर को मैहर पहुंचा है।

    CM ने एक्स में पोस्ट कर दी जानकारी

    मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट कर जानकारी दी कि रूस में अध्ययनरत मध्यप्रदेश के मैहर जिले की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा सृष्टि शर्मा पुत्री डॉ राम कुमार शर्मा की कुछ दिनों पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ था। मध्यप्रदेश सरकार बेटी के पार्थिव शरीर को यथाशीघ्र परिवार तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की सहायता से प्रयासरत थी। आज सृष्टि बिटिया का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा। दिल्ली से मध्य प्रदेश शासन की ओर से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से सतना हवाई पट्टी लाया गया।

    मुख्यमंत्री ने जताया शोक

    मुख्यमंत्री ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मैं गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्ययात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

    रक्षाबंधन में श्रष्टि आयी थी मैहर

    परिवार जनों ने बताया कि श्रष्टि रक्षाबंधन पर घर आई थी, श्रष्टि ने पापा से कहा था कि पढ़ाई पूरी होने के बाद आपके क्लीनिक के कार्य में हाथ बंटाएगी।लेकिन ये सपना अधूरा रह गया।

    मैहर एसडीएम विकास सिंह ने बताया कि हमे घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी की मैहर की बेटी श्रष्टि की रूस में सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो गयी है,तत्काल मैहर जिला प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश शाषन को सूचना दी गयी थी जिस पर मुख्यमंत्री ने पत्राचार करके जल्दी शव मंगाने के प्रयास किया गया था, मास्को से कल चली थी,विशेष विमान से आज सतना पॅहुची है, सतना से एम्बुलेंस द्वारा शव को मैहर लाकर परिवार को सौप दी गयी है।

    मृतिका सृष्टि शर्मा की माँ ने बताया कि यह घटना रूसिया के उफ़ा में हुई थी, इस घटना की जानकारी हमे श्रष्टि की सहेली से मिली थी । इसके बाद एमबेस्टी के द्वारा हमे सूचना दी गयी कि आपकी बेटी श्रष्टि शर्मा का एक्सीडेंट हो गया है, जो टूर पर जा रही थी, टूर पर जाते समय उसकी गाड़ी पलट गई, और सिर बाहर निकलकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे हमारी बेटी की मौत हो गयी, घर शव लाने के लिए मैहर जिला प्रशासन द्वारा कोशिश की गई है , जिससे शव आज घर पहुच गया है।

Back to top button