Employees of the District Auditor’s Association submitted a memorandum to Dr. Rashmi Singh regarding regularization of salaries and other anomalies.

  • Satna News :जनपद ऑडिटर संघ के कर्मचारियों ने वेतन नियमितीकरण सहित अन्य विसंगतियों को लेकर डॉ रश्मि सिंह को सौंपा ज्ञापन

    सतना।।सतना उतैली में जनपद ऑडिटर संघ के कर्मचारियों ने वेतन नियमितीकरण सहित अन्य विसंगतियों को लेकर यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह को ज्ञापन सौंपाl डॉक्टर रश्मि सिंह ने वाजिब मांगो को कांग्रेस पार्टी सरकार बनने पर पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।

    Photo credit by social media

    एवं वाजिब मांगों को कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल करवाने को कहा। प्रमुख रुप से शिवकांत पांडे, ब्रजेंद्र प्रकाश, आकाश तिवारी, शोले रजक, रोशनी सोनी, नरेंद्र गर्ग, सोनम सिंह, विनोद दाहिया, ओंकार बुनकर, दीपक दाहिया, चंद्रिका पाल,

    Photo credit by social media

    रामहेत कोल, अरुण कुमार, प्रदीप कुमार रवि, नेहा नामदेव, ऋषि कुशवाहा, मोनू साहू, कविता दहायत, रन्नु अग्निहोत्री, दुर्गा देवी सिंह, ऋतु पटेल, रोशनी सोनी, सुधा तिवारी, आनंद त्रिपाठी, ओंकार सिंह बड़खरे, रामनरेश प्रजापति, मो.अली, आकाश तिवारी, मोतीलाल सिंह, रविंद्र कुमार, गरिमा निगम आदि ने ज्ञापन देकर अपनी बात रखी।

    MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Back to top button