a total of five including a minor arrested in the case of love jihad and conversion of a minor girl.

  • Satna News :नाबालिग किशोरी के लव जेहाद और धर्मांतरण मामले में तीन महिलाएं,एक नाबालिग सहित कुल पांच गिरफ्तार

    Satna News :मझगंवा थाना पुलिस द्वारा नाबालिग किशोरी के लव जेहाद और धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपी,एक नाबालिग और तीन महिलाओं सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

    नाबालिग किशोरी के लव जेहाद और धर्मांतरण मामले में तीन महिलाएं,एक नाबालिग सहित कुल पांच गिरफ्तार
    Image credit by social media

    पूरा मामला चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के थाना मझगंवा कस्बा स्थित का है।जहां से बीते 23 नवंबर को स्कूल में पढ़ने वाली एक किशोरी स्कूल में प्रार्थना करने के बाद स्कूल से गायब हो गई थी। जिसके बाद किशोरी के परिजनों द्वारा पुलिस मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मझगंवा पुलिस द्वारा बीते सोमवार 27 नवंबर को कस्बा स्थित एक दूसरे समुदाय के घर से किशोरी को बरामद कर लिया गया था।


    इसे भी पढ़े – MP News :अधिवक्ता सुशील शिवहरे बने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी OBC के स्टेट कोऑर्डिनेटर


    जिसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा थाना मझगंवा पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की गई थी।पुलिस द्वारा गहन छानबीन के बाद मुख्य आरोपी इरशाद खान,एक नाबालिग आरोपी और तीन महिलाओं सहित कुल पांच लोगों गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते जेल भेज दिया गया है।पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी सतना विक्रम सिंह कुशवाह द्वारा बताया गया कि अपराध नाबालिग किशोरी से जुड़ा हुआ है। पूरे मामले की गहन छानबीन की गई है।


    एमपी में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप,अभी डाऊनलोड करे और देश दुनियां से जुड़ी हर खबर पाए


    जिसमे यह पाया गया है कि नाबालिग की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन किया गया। फिलहाल, पुलिस ने इरशाद खान पिता इम्तियाज खान उर्फ बम्बइया कबाड़ी, उसके नाबालिग साथी, हमीदा निशा, नूरजहां और आकिया खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 368, 376, 120 बी, 5/6 पॉक्सो एक्ट तथा 3/5 मप्र धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

     

Back to top button