T20 World Cup :वर्ल्ड कप घर लाने आज विश्वकप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगा भारत

T20 World Cup : T20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज बारबाडोस में खेला जाएगा, इस मुकाबले में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची हैं.

खास बात यह है कि दोनों ही टीम में इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है, दोनों ही टीमों के खिलाड़ी शानदार फार्म में है. टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी सराहनीय रहीं है. बारबाडोस में आज इतिहास बनने वाला है यह बात तो पक्की है.

वर्ल्ड कप घर आ रहा है या नहीं यह कहना मुश्किल है परंतु यह जरूर कह सकते हैं कि मुकाबला टक्कर का होने वाला है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. दर्शक मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स,स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Exit mobile version