Sweden sex championship: दुनिया भर में कई खेल खेले जाते हैं। जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, वॉलीबॉल, हॉकी और बैडमिंटन। लेकिन अब स्वीडन ने दुनिया के सामने एक ऐसा खेल पेश किया है. जिसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा. जी हां, दरअसल स्वीडन दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने सेक्स को एक खेल के रूप में मान्यता दी है। स्वीडन अब यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वीडन ने हाल ही में सेक्स को एक खेल के तौर पर रजिस्टर कराया है. अब वहां 8 जून से यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए दुनिया भर के 20 देशों के प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
हर दिन 6 घंटे का खेल
हफ्ते भर चलने वाली सेक्स लीग चैंपियनशिप में प्रतिभागियों को हर दिन 6 घंटे तक मुकाबला करना होगा। खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खुद को तैयार करने के लिए करीब 45 मिनट का समय मिलेगा। आपको बता दें कि इस चैंपियनशिप को लेकर प्रतिभागियों में काफी उत्साह है।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
https://twitter.com/PKikos/status/1663333481840259072?t=z0TRPA5cWoZb5ue0GRixRQ&s=19
जानिए इस खेल के नियम
यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप में कुल 16 तरह के मुकाबले होंगे। इसमें सेडक्शन, ओरल सेक्स, पेनिट्रेशन, मसाज, अपीयरेंस, मोस्ट एक्टिव कपल चीजें शामिल होंगी। वहीं, हर गेम में विजेता कौन होगा, इसका फैसला भी जज और दर्शकों के वोट से होगा। जिसमें 30 फीसदी वोट जजों के होंगे जबकि 70 फीसदी वोट दर्शकों के होंगे। हार-जीत इन्हीं दोनों के आधार पर तय होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वीडिश फेडरेशन ऑफ सेक्स के अध्यक्ष ड्रैगन ब्राटिक का कहना है कि सेक्स को एक खेल के रूप में मान्यता देने से लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को काफी फायदा होगा. इससे समाज में सेक्स के प्रति लोगों के विचारों में उदारता आएगी।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक