सतना।। डॉ सुधीर जैन,डीन एवं प्राध्यापकगण विधि संकाय एकेएस विश्वविद्यालय के नेतृत्व में विधि के छात्रों ने विधिक सेवा प्राधिकरण सतना में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजय कुमार श्रीवास्तव,सचिव श्री एस.के. श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश श्री योगीराज पांडे,रजिस्ट्ररार विश्व दीपक तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी मु.जिलानी ने विधि के मेडिएशन विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला और कानून की बारीक जानकारियों से छात्रों को अवगत कराया।

मजिस्ट्रेट कोर्ट की कार्यवाही का प्रशिक्षण विधि के विद्यार्थियों ने प्राप्त कियाप। इसी कड़ी में नव नियुक्त डिफेंस कौंसिल से छात्र रूबरू हुए । विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं पर छात्रों से चर्चा करते हुए यहां उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक जिले में जिला न्यायालय परिसर में यह स्थित होता है और संबंधित जिले की जिला न्यायालय की अध्यक्षता में होता है। देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले महिलाओं और बच्चों के लिए कॉलेजों, जेल और कानूनी जागरूकता कार्यक्रमों में कानूनी साक्षरता कक्षाएं आयोजित करता है ।
इसे भी पढ़े – Satna News :गौ सेवा एवं गौशाला में उत्कृष्ट कार्यों के लिए ललितांबा गौशाला को मिला सम्मान
यह एक ऐसा मंच है जहां कानून की अदालत में या पूर्व मुकदमे बाजी के स्तर पर लंबित विवादों मामलों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाना या समझौता किया जाता है ।लोक अदालत का विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत वैधानिक दर्जा प्राप्त है। विजिट के बाद छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया और इसे बेहद जानकारी पूर्ण करार दिया।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक