SINGRAULI NEWS सिंगरौली।। बर्दी रियासत के राजा स्व. त्रयम्बकेश प्रताप सिंह जूदेव के छोटे भाई अम्बिकेश प्रताप सिंह छोटे सरकार आज बुधवार को गृहग्राम खटाई सोन नदी के घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गये। जहां नम आंखों से हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई में शामिल हुए।गौरतलब हो कि बर्दी रियासत के अम्बिकेश प्रताप सिंह जूदेव छोटे सरकार का कल मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे अचानक हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया।
छोटे सरकार के दु:खद निधन की खबर समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। जहां श्रद्धांजलि शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। आज बुधवार को स्व.अम्बिकेश प्रताप सिंह का अंतिम संस्कार खटाई सोन नदी घाट पर किया गया। इसके पूर्व अंतिम दर्शन पाने के लिए सीधी-सिंगरौली जिले के साथ-साथ क्षेत्र का हुजूम उमड़ पड़ा। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से स्व.छोटे सरकार के परिवारजन, सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, जिपं अध्यक्ष सोनम सिंह, जपं अध्यक्ष सियादुलारी कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र श्रीवास्तव मुनकू, पूर्व विधायक सरस्वती सिंह, पूर्व सांसद मानिक सिंह, संकठा सिंह चौहान, डॉ. सुशील सिंह चंदेल, लालता सिंह समेत भारी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने व्यक्त किया शोक संवेदना
छोटे सरकार अम्बिकेश प्रताप सिंह के दु:खद निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमदेव ब्रम्ह सिंह के नाम शोक संवेदना पत्र लिखते हुए उल्लेख किया है कि आपके पिता जी के निधन का समाचार पाकर अत्यंत दु:ख हुआ है,मैं बहुत आहत हूॅ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूॅ कि आपको एवं आपके परिवार को इस असहनीय वेदना को सहने की शक्ति दें और पुण्यआत्मा को शांति प्रदान करें।