सतना(SATNA)।। सतना ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर निकले कलेक्टर अनुराग वर्मा(Anurag Verma) में मैहर विकासखंड की ग्राम पंचायत बरा के प्राथमिक विद्यालय और हाइ स्कूल का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक शाला में बच्चों के बीच जमीन पर बिछी टाटपट्टी में बैठकर उनसे ‘ककहरा’ पूछा। वहीं हाइ स्कूल में बिना सूचना के गायब मिले तीन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा साथ ही उपस्थिति पंजी में अपन टीप अंकित की। इस दौरान जिला पंचायत सीइओ डॉ परीक्षित झाड़े भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, जब कलेक्टर प्राथमिक शाला बरा पहुंचे तो पाया कि यहां ठंड की वजह से बच्चों की बाहर क्लास लगाई गई है। जमीन पर टाटपट्टी में बैठे बच्चे अध्ययनरत मिले। बच्चों की उपस्थिति 90 फीसदी पाई गई। इसके बाद कलेक्टर बच्चों के बीच पहुंचकर टाटपट्टी सभी ने इसे बता दिया। इसके बाद पहाड़ा पूछा। बच्चों का पठन में बैठ गए। उनसे ‘ककहरा’ पूछा। बच्चों से एक से 10 के बीच का पाठन अच्छा पाया गया।
गायब मिले शिक्षकों पर नाराजगी
इसके बाद हाइ स्कूल पहुंचे। यहां शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया तो एक नियमित शिक्षक सहित दो अतिथि शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस पर कलेक्टर ने तीनों का एक दिन का वेतन काटने के साथ उपस्थिति पंजी में प्रतिकूल टिप्पणी अंकित की। फिर बच्चों की क्लास में गए। यहां बच्चों से गणित के सवाल भी पूछे। साथ ही उन्हें सरल तरीके से जल्दी सवाल हल करने के तरीके भी बताए।
यह भी पढ़े – Sidhi News : मकर संक्रांति के मेले में चाट खाने वाले आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग बीमार
निर्माणाधीन तालाब का किया निरीक्षण
इसके बाद कलेक्टर ग्राम पंचायत जोबा के बरकुला ग्राम मे निर्माणाधीन तालाब के कार्य का निरीक्षण किया। यहां काफी संख्या में मौजूद मिले मजदूरों को देख प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान मजदूरों से मजदूरी मिलने की जानकारी ली। अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।