Singrauli News :दो सैकड़ा नर्सेस ने सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सिंगरौली।। नर्सेस एसोसिएशन जिला इकाई सिंगरौली ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास, सरई व अन्य सीएचसी सहित दो सैकड़ा नर्सेस ऑफीसर ने ज्ञापन सौंपा है।

Image credit by satna times

तत्संबंध में नर्सेस एसोसिएशन सिंगरौली के जिलाध्यक्ष दुर्गा पाठक ने बताया कि उच्च स्तरीय वेतनमान अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में कार्यरत समस्त नर्सेस को दिये जाने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, वर्षों से लंबित पड़े पदोन्नति को शुरू करते हुए नर्सेस की पदोन्नति की जाए और नर्सेस को डेजिग्नेशन प्रमोशन दिया जाय। शासकीय नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को कलेक्ट्रेट रेट पर मानदेय लगभग 18000 रूपये प्रति माह दिया जाय। जिस पर नर्सेस एसोसिएशन 11720 ने आग्रह किया है कि 30 दिवस के अंदर नर्सेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निराकरण कराया जाय।

इसे भी पढ़े – लुटेरी दुल्हन : फोटो किसी का, शादी किसी और से! अविवाहितों को ठगी का शिकार बनाने के दो मामले

अन्यथा हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें। इसी कड़ी में उक्त एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष रेखा परमार के आह्वान पर आज बुधवार को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर, चितरंगी, सरई, निवास, बैरदह व अन्य सीएचसी में कार्यरत करीब दो सैकड़ा स्टाफ नर्सो ने अपने-अपने खण्ड स्तर के अधिकारियों तथा जिला मुख्यालय में कलेक्टर प्रतिनिधि को 4 सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन मुख्यमंत्री म.प्र.शासन के नाम सौंपा गया है।

इसे भी पढ़े – Satna News :कलेक्टर ने किया रामपुर बघेलान क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण

इस दौरान नर्सेस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दुर्गा पाठक , रेखा दुबे, विभा सिंह, जेपी दुबे, हर्षलता पाठक, दिव्या उपाध्याय, अर्चना द्विवेदी, सुशीला साहू, कल्याणी, सरोज खैरवार सहित अन्य नर्सेस ऑफीसर मौजूद थीं। वहीं जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि 19 जुलाई को जिले के समस्त स्टाफ नर्सेस दोपहर 2 बजे से 2 घण्टे के लिए खण्ड एवं जिला स्तर पर शांति तरीके से धरना देंगी।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version