सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। श्रम विभाग एवं बाल कल्याण अधिकारी तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से शराब दुकान माजन मोड़, नवानगर एवं जयंत में दबिश दिया। जहां संयुक्त दल के हाथ दो बाल श्रमिक काम करते पाये गये। जिनके विरूद्ध श्रम विभाग प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रभारी श्रम पदाधिकारी सिंगरौली एनके पाण्डेय, श्रम निरीक्षक राहुल प्रधान एवं बाल कल्याण अधिकारी नीरज शर्मा सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं पुलिस के साथ संयुक्त रूप से माजन मोड़, नवानगर एवं जयंत के शराब दुकान में दबिश दिया।
यह भी पढ़े – मैहर में खाद की किल्लत से किसान परेशान, मानसून में बुआई के लिए नहीं मिल रही पर्याप्त खाद!
इस दौरान जयंत के शराब दुकान में दो बाल किशोर कार्य करते पाये गये। श्रम विभाग ने संबंधित शराब दुकानदार के संचालक के विरूद्ध बाल श्रम अधिनियम का उलंघन करने का मामला तैयार किया है। श्रम विभाग के संयुक्त दल के द्वारा की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।