Singrauli News :धान से भरा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम धरौली विद्यालय के समीप तिराहे पर एक ट्रैक्टर धान परिवहन करने जा रहा था कि बेकाबू होकर पलट गया जिसमें सवार चालक की दबने से मौत हो गयी। घटना के संबंध में चितरंगी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धरौली निवासी पुष्पेन्द्र जायसवाल पिता बब्बन जायसवाल उम्र 36 वर्ष धान लेकर अपने घर परिवहन करने जा रहा था तभी शाउमा विद्यालय के समीप बेकाबू ट्रैक्टर को मोड़ दिया।

Image credit by social media

जहां ट्रैक्टर पलटकर चारों खाने चित हो गया और इसके चपेट में आने से चालक पुष्पेन्द्र जायसवाल ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बचाव के लिये पहुंच गये। लेकिन तब तक में उसकी मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही चितरंगी पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

Exit mobile version