सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। सरई थाना क्षेत्र के सरई लंघाडोल सड़क बना रही जेके कन्स्ट्रक्शन की साईट से अज्ञात चोरों ने दस एचपी के डीजल मोटर सहित कुल 80 हजार रूपये का सामान चोरी कर लिया है। शिकायत पर सरई पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गयी। शिकायत के 48 घंटों के अंदर घटना में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार करने में सरई पुलिस को सफलता मिली साथ ही चोरी गया 80 हजार का माल भी बरामद कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 5 अक्टूब को जेके कन्स्ट्रक्शन के पार्टनर ज्योतिभूषण साही निवासी पचौर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखायी कि रात्रि में उनके कैम्प जो सरई से लंघाडोल रोड बनाने का काम कर रही है। कैम्प से एक दस एचपी पावर के मोटर पम्प सहित करीब अस्सी हजार का सामान चोरी कर ले गये हैं । जिस पर थाना सरई में धारा 379 ताहि कायम कर चोरो की तलाश की जाने लगी जिस पर जब आसपास पूछताछ की जाने लगी तो पता चला कि एक पिकअप वाहन एमपी 66 जी 3076 का रात्रि में घूमता दिखा था.
इसे भी पढ़े – Satna News :सतना पहुँचे सीएम शिवराज ने किया व्यंकटेश लोक की मूर्तियों का लोकार्पण
जिस पर उक्त वाहन की तलाश करने पर पिकअप वाहन लंघाडोल में दिखायी दिया जिसे रोकर सख्ती से पूछताछ करने पर कुल लोगों द्वारा चोरी करना कबूल किया गया जायेगा तथा सामान कैम्प के पास ही नाले के कीचड़ में रखना बताया गया जिसपर चार आरोपियों को तत्काल पकड़कर चोरी का सामान एक दस एचपी मोटर तथा बीस सेटिंग प्लेट चोरी करना कबूल किया गया।
इसे भी पढ़े –सतना पहुँचे सीएम शिवराज,हवाई पट्टी में हुआ स्वागत
साथ ही सुलियरी स्थित कबाड़ दुकान का संचालक सुशील कुमार सोनी निवासी बलियरी थाना वैढऩ को भी पकड़कर अपराध कायम किया गया अन्य आरोपी महेन्द्र कुमार साकेत निवासी अमिलवान, राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल निवासी जरौंधी, सुरेन्द्र कुमार पनिका निवासी बरहघटा चौकी गोभा को पकड़कर कीचड़ में छिपाये गये चोरी के सामान को निकालकर थाने लाया गया। सरई पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया।आरोपियों को पकडऩे में मुख्य रूप से प्रआर संजय सिंह परिहार, आर बबलू यादव, रिंकू सिंह धाकड़, ओम शर्मा, दिनेश कुमार, सदन यादव, रविशंकर शामिल रहे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक