Singrauli News :ननद-भौजाई एक साथ एक पेंड़ पर फांसी के फंदे पर झूली ,जाने पूरा मामला

SINGRAULI NEWS सिंगरौली।। सरई थाना क्षेत्र के बरका पुलिस चौकी अंतर्गत पठारीदह स्थित जंगल में एक पेंड़ में दो महिलाएं ननद-भौजाई एक ही रस्सी में फांसी लगाकर झूल जाने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों महिलाएं फांसी पर क्यों झूली कारण अभी अज्ञात है। फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस मौके से पहुंच तफ्तीश में जुट गयी है।

Photo by social media

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कौशिल्या पति छल्लू सिंह गोंड़ उम्र 30 वर्ष एवं कौशिल्या पति कैलाश उम्र 20 वर्ष दोनों ननद-भौजाई निवासी पठारीदह गांव के पास जंगल में एक पेंड़ में एक ही रस्सी में फांसी का फंदा बनाकर अज्ञात कारणों से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लीं। पुलिस के अनुसार भौजाई-ननद घर से अचानक गायब हो गयी थीं। लेकिन गुमशुदगी की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी। फिलहाल ननद-भौजाई की एक साथ एक ही डोरी में फांसी के फंदे में झूलकर जान दिये जाने की बात को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

Satna जिला अस्पताल की oxygen पाईप लाईन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अवैध नशीली कफ सीरप के साथ किया गिरफ्तार

कौशिल्या की हुई थी 28 मार्च को शादी

कौशिल्या उम्र 20 वर्ष की शादी तकरीबन 28 मार्च को कैलाश गोंड़ के साथ हुई थी। तब तक किसी प्रकार की पति-पत्नी के बीच अनबन की खबर नहीं थी। अचानक अपनी भौजाई के साथ ननद भी एक ही पेंड़ में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर लिये जाने के बाद मृतकों के परिवार में मातम छाया हुआ है। ननद-भौजाई फांसी पर क्यों झूलीं फिलहाल कारण अज्ञात है। पुलिस के जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पर्दा उठ पायेगा।

अपने जिले की हर खबर पाने के लिए अभी क्लिक करें और डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप

Exit mobile version