Singrauli News :स्कूल में खेलते समय बालिका कुएं में डूबी, कुएं में तैरती मिली लाश

सिंगरौली, मध्यप्रदेश।।लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम चूरीपाठ निवासी एक बच्ची कल दिन मंगलवार को स्कूल गई थी। जहां दोपहर में अवकाश के दौरान मध्यान्ह भोजन खाने के बाद खेलते समय कुएं में गिर पड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामकरण यादव ने पुलिस में सूचना दिया कि 7 वर्ष की बेटी संजना यादव गांव के ही चूरीपाठ विद्यालय में पढ़ने गई थी।

Photo credit by Google

बीते दिन कल स्कूल से छुट्टी होने के बाद संजना यादव वापस घर नही आई। तलाश की जाने लगी। इसी दौरान जानकारी मिली कि विद्यालय से महज 300 मीटर दूर स्थित कुएं में संजना की लाश तैर रही है। स्थानीय लोगों के मदद से कुएं का पानी मोटरपंप के सहारे खाली कराया गया। तब उसका शव बरामद हुआ। लेकिन उसकी मौत कैसे हुई इस पर भी पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version