Singrauli News :पांच रोजगार सहायकों को अंतत: आठ महीने बाद मिलीं पंचायतें

SINGRAULI NEWS ,सिंगरौली ।। नगर परिषद् बरगवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायतों में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायकों को अन्यत्र रिक्त ग्राम पंचायतों में पदस्थ किये जाने के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव अनुसार म.प्र.राज्य रोजगार गारंटी परिषद् भोपाल के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत जिला पंचायत सीईओ ने नगर परिषद् बरगवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायतों में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायकों को अन्य ग्राम पंचायतों में पदस्थ किये जाने का आदेश जारी किया है।

Image Credit By Satna Times

जारी आदेश में नगर परिषद् बरगवां अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगवां में पदस्थ रोजगार सहायक राधेश्याम विश्वकर्मा को खंधौली देवसर, सुनील कुमार वर्मा को बरैनिया से घिनहागांव देवसर, कृपाशंकर वैश्य को डगा से कारी देवसर, बृजेन्द्र कुमार वैश्य कनई से तेलदह बैढऩ एवं ग्राम रोजगार सहायक नीरज कुमार सोंधिया को बरहवाटोला से सुकहर चितरंगी के लिए नवीन पदस्थापना की गयी है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नगर परिषद् क्षेत्रांतर्गत पंचायतों में प्रगतिरत कार्यों का कार्य जब तक पूर्ण नहीं हो जाता तब तक संबंधित ग्राम रोजगार सहायक पंचायत में कार्य करते रहेंगे।

इसे भी पढ़े – Chitrakoot News :पेड़ लगाएं चित्रकूट को ग्रीन एवम् क्लीन बनाएं – डा बी के जैन

संबंधित ग्राम रोजगार सहायक द्वारा नगर परिषद् क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत में प्रगतिरत कार्यों को 25 जुलाई तक पूर्ण कराना अनिवार्य होगा। निर्धारित समयसीमा में प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण न कराये जाने पर संबंधित जबावदारी तय की जाकर वसूली की कार्रवाई की जायेगी।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version