Singrauli News :भाई चिल्लाता रहा मालगाड़ी के आगे कूद गयी युवती,यह रही वजह

सिंगरौली।।नवानगर थाना के कचनी रेलवे टै्रक पर चलती मालगाड़ी के सामने एक 25 वर्षीय युवती कूदकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक घूरीताल निवासी सुनीता सोनी पिता मुन्ना सोनी उम्र 25 वर्ष ने आज बुधवार की सुबह करीब 10 बजे दिन से लापता हो गयी। परिजनों को जानकारी मिलने पर खोजबीन में जुट गये।

Photo credit by social media

परिजनों को शक हो गया था कि सुनीता सोनी सुसाइड करने वाली है। रेलवे टै्रक कचनी पर सुनीता का भाई पहुंचा और उसे तलाशने लगा। तभी कहीं झाड़ी में वह छुपी थी और जैसे ही कोयला लेकर मालगाड़ी ट्रेन आ रही थी कि उसके सामने सुनीता कूद पड़ी।

इसे भी पढ़े – AKS विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी विभाग के 7 छात्रों का ग्रैजुएट फार्मेसी ऐडमिशन टेस्ट में चयन

मृतिका के भाई ने यह भी बताया कि उसे बचाने के लिए हाथ दिया और मालगाड़ी ट्रेन का चालक रोकने का प्रयास किया, लेकिन कोयले से भरी मालगाड़ी को इतना जल्दी रोकना संभव नहीं था। घटना की खबर मिलते ही एनटीपीसी सीआईएसएफ के जवान, स्थानीय पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए युवती के आत्महत्या करने के कारणों का पतासाजी करने में जुट गयी।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)

Exit mobile version