Singrauli News :सीएसपी एवं टीआई की मौजूदगी में दो दर्जन वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
SINGRAULI NEWS ,सिंगरौली ।। थाना बैढऩ एवं थाना यातायात की संयुक्त पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देश, एएसपी शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण एवं सीएसपी देवेश पाठक के मार्गदर्शन में की गयी।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज रविवार को थाना बैढऩ एवं यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों में अलग-अलग टीम लगाया जाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की गई।
इसे भी पढ़े – Satna News :पल्स पोलिया अभियान का अतिरिक्त चरण सतना में प्रारंभ,राज्यमंत्री ने पिलाई पोलिया की दवा
साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं संयुक्त टीम द्वारा बाजार भ्रमण कर बस स्टैंड, तुलसी मार्ग, काली माता मार्ग, मस्जिद तिराहा, टॉकीज तिराहा, अंबेडकर चौक ने पैदल भ्रमण कर रोड के किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होने वाली स्थानों पर दुकानों को व्यवस्थित कराया गया एवं अतिक्रमण को हटाया जा कर व्यवस्था बनाई गई। चेकिंग के दौरान 30 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई एवं वाहन चालकों एवं पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाए जाने के लिए प्रेरित किया गया।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक