Singrauli : मण्डी पार्किंग में कार,जीप खड़ा करने पर अदा करना होगा रोजाना 50 रूपये

सिंगरौली।। नगर परिषद् बरगवां ने बाजार बैठकी शुल्क प्रचलित कर दिया है। हालांकि यहां के 8 पार्षदों ने इस बाजार बैठकी का घोर विरोध करना शुरू कर दिया है। बाजार बैठकी के लिए निर्धारित शुल्क को लेकर व्यापारी,फुटपाथी कारोबारी काफी चिंतित हैं।
दरअसल नगर परिषद् बरगवां अभी बैसाखी के सहारे चल रही है। सीएमओ से लेकर अन्य स्टाफ का टोटा है। सब कुछ प्रभारियों के भरोसे से कामकाज चल रहा है। नवगठित नगर परिषद् बरगवां क्षेत्र में साफ-सफाई सहित अन्य समस्याओं का अम्बार लग गया है।

इस समस्याओं का निराकरण करने कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहे हैं। नगर वासियों को सुविधाएं मुहैया कराने के पहले ही कारोबारियों के जेब ढीली करने की पूरी तैयारी कर ली गयी। जानकारी के मुताबिक बाजार बैठकी के लिए शुल्क निर्धारित किया है। जिसमें फल,साग-भाजी के दुकानदारों से 10 से लेकर 25 रू., सब्जी एवं गल्ला बाहर से टक द्वारा लाने पर थोक विक्रेताताओं द्वारा बाजार में 10 रू. प्रति बोरा, किराना विसाद खाना, कपड़ा दुकान से, बांस के बर्तनों, तेल, तेलहन व गल्ला खरीद,बिक्री फड़ लगाने वाले, मिट्टी के बर्तनों, सन सुतली की दुकान,ईख, गन्ना, पुस्तक आदि,

यह भी पढ़े – MP : महिला ने लिपिक पर लगाया फाइल फेंकने का आरोप,लिपिक के कक्ष में पहुंच महापौर ने सुनाई खरी-खोटी

फेरी कम्बल, इत्र तथा पुस्तक, अन्य दुकान तथा खान-पान स्टेशनरी आदि पर व ठेला पर 30-30 रूपये, सोनारी आभूषण बर्तनों आदि पर,मांस मछली,मुर्गा अस्थाई 50-50 रू., मोची तथा नाई की दुकान पर 20 रू., मांस मछली,मुर्गा स्थायी या चालू, मनोरंजन दिखाने वाले अस्थायी 2-2 सौ रू.प्रति दुकान व बड़े वाहन बस, मिनी बस, ट्रक, लोडिंग, अनलोडिंग पर 200 रू. प्रतिदिन,आटो वाहन से 30 रू.,मोटर साइकिल 10 रू.,जीप,मारूती,टैक्सी, टेम्पू पर 50 रू., गाय,भैंस, बैल, बकरी, बकरा 10 रू.प्रतिदिन व पशु पंजीयन शुल्क 10 रू.प्रति सैकड़ा निर्धारित किया गया है। बैठकी वसूली दर सूची इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। जिसको लेकर नगर सरकार की किरकिरी भी हो रही है।

Exit mobile version