सतना।।मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के सेल्स प्रमोशन एम्पलाईज का प्रतिनिधित्व करने वाले एमपीएमएसआरयू आगामी 13,14,15 मई 2022 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सिल्वर जुबली कॉन्फ्रेंस को लेकर रीवा से एक जत्था सतना पहुंचा।इस राज्यस्तरीय जत्था का नेतृत्व संयुक्त महासचिव कॉमरेड सौरव मिश्रा के सानिध्य में सतना पहुंच कर सतना इकाई के अध्यक्ष कॉमरेड आनंद पाण्डे को सौंपा गया।
प्रादेश सचिव कॉमरेड वीरेंद्र सिंह रावल ने बताया कि इस सम्मेलन में दवा प्रतिनिधियों के हितों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी विषयों के साथ दवाईयों के ऊपर लग रहे अंधाधुंध करो के साथ कई अमानवीय निर्णय लिए गए है, जैसे कि 1 अप्रैल से 800 दवाइयों के ऊपर 10% अतिरिक्त कर लगा दिए गए हैं, इसको लेकर आम जनता के बीच केंद्र सरकार की करतूतों का भंडा फोड़ किया जाएगा।प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड संजय सिंह तोमर ने दोनों प्रदशो के सेल्स प्रमोशन एम्पलाईज के साथ दवा व्यापारी चिकित्सक आम जन बुद्धिजीवी वर्ग छात्र नवजवान किसान कर्मचारी से अपील करी है कि इस सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करें, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दो को लेकर आंदोलन जारी रखा जा सकें।संयुक्त महासचिव कॉमरेड सौरव मिश्रा ने बताया कि ये जत्था 11 अप्रैल को रीवा से प्रारंभ होकर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की 24 इकाइयों से होती हुई 2 मई को रायपुर पहुंचेगा।सतना इकाई के सचिव कॉमरेड जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि ये जत्था 11 अप्रैल की सुबह रीवा में निकालने के उपरांत दोपहर में सतना के पुष्करणी पार्क से जोरशोर के साथ निकाला गया और कल 13 अप्रैल को सतना इकाई द्वारा छतरपुर इकाई को सौंपा जाएगा।आज के जत्था प्रोग्राम में प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड संजय सिंह तोमर ,संयुक्त महासचिव कॉमरेड सौरव मिश्रा,सचिव वीरेंद्र सिंह रावल, राज्यकार्यकर्णी सदस्य कॉमरेड अर्जुन तिवारी, कॉमरेड वीरेश पांडे,कॉमरेड अबे हयात खान एवं सतना इकाई के अध्यक्ष कॉमरेड आनंद पांडे,उपाध्यक्ष राकेश सिंह परिहार,सहसचिव द्वय आनंद सिंह, सगीर खान,परिवेश खरे,रणवीर सिंह,अंचल सिंह,पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, मनोज गौतम,धर्मेंद्र पांडे,सुनील शुक्ला, अंकुश मिश्रा,विनय निगम,रीवा इकाई के सह सचिव कॉमरेड राकेश मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव,राम शर्मा,योगेंद्र सिंह, ब्रजेश सिंह और विकास तिवारी आदि शामिल रहें।