MP : शिवा ने एक बार फिर दिखाया सच्चे जनसेवक का स्वरूप, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुचाया अस्पताल

सतना ।। आज दोपहर लगभग 3: 47 बजे ग्राम भटनवारा के समीप में ही आधी चलने की वजह से बाइक में सवार राम कुमार चौधरी रोड में गिर गया जो दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया वहीं से गुजर रहे भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सहकरी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष पंडित रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा अपना वाहन रोक कर तत्काल मरीज के पास पहुँचकर उसकी जानकारी ली, इस दौरान पता चला कि एंबुलेंस आने में टाइम लग रहा है तभी तुरंत

https://youtu.be/L67zCsprKVk

घायल व्यक्ति को खुद शिवा उठाकर अपने वाहन में बैठाकर सतना जिला चिकित्सालय अस्पताल पहुचे वहां पहुँचकर तत्कालीन डॉक्टरों को बुलाकर इलाज चालू करवाया इलाज के पश्चात उसे वार्ड में भर्ती करा कर परिजनों से मुलाकात कर सभी को बताया कि अब वह पहिले से ठीक है घबराने की बात नहीं है चिंता ना करिए मैं आप सबके साथ हूं जब भी जहां भी जरूरत लगे मेरे नंबर पर संपर्क कर मुझे बताएं मैं सदैव आप सब की सेवा में उपस्थित रहूंगा,

उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देशित भी किए।

Exit mobile version