MP : शिवा ने एक बार फिर दिखाया सच्चे जनसेवक का स्वरूप, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुचाया अस्पताल

सतना ।। आज दोपहर लगभग 3: 47 बजे ग्राम भटनवारा के समीप में ही आधी चलने की वजह से बाइक में सवार राम कुमार चौधरी रोड में गिर गया जो दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया वहीं से गुजर रहे भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सहकरी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष पंडित रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा अपना वाहन रोक कर तत्काल मरीज के पास पहुँचकर उसकी जानकारी ली, इस दौरान पता चला कि एंबुलेंस आने में टाइम लग रहा है तभी तुरंत
घायल व्यक्ति को खुद शिवा उठाकर अपने वाहन में बैठाकर सतना जिला चिकित्सालय अस्पताल पहुचे वहां पहुँचकर तत्कालीन डॉक्टरों को बुलाकर इलाज चालू करवाया इलाज के पश्चात उसे वार्ड में भर्ती करा कर परिजनों से मुलाकात कर सभी को बताया कि अब वह पहिले से ठीक है घबराने की बात नहीं है चिंता ना करिए मैं आप सबके साथ हूं जब भी जहां भी जरूरत लगे मेरे नंबर पर संपर्क कर मुझे बताएं मैं सदैव आप सब की सेवा में उपस्थित रहूंगा,
उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देशित भी किए।