Shajapur News: एमपी में आत्महत्या के कदम बढ़ते ही जा रहे है। इन दिनों हर समस्या के समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठाने का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। अब एसिड पीकर आत्महत्या करने वाली घटना मध्यप्रदेश के शाजापुर से सामने आई है।
खुदकुशी से पहले युवक ने वीडियो बनाकर इसका जिम्मेदार पड़ोसी को बताया:
शाजापुर में एक युवक ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। उसने खुदकुशी से पहले वीडियो बनाकर इसका जिम्मेदार पड़ोसी दुकानदारों को बताया है। वीडियो में कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे पड़ोसी हैं वे मुझे डराते थे कि तेरी दुकान बंद करा देंगे। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।
जांच में जुटी हुई है पुलिस-
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। बताते चलें कि एमपी में अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आत्महत्या की घटनाओं का भी ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।