Aks University के कला विभाग में सीनियर्स ने किया जूनियर्स का वेलकम। हम करेंगे नाम रोशन,जूनियर्स का सीनियर्स से वादा

Satna News : एकेएस विश्वविद्यालय के कला विभाग में सीनियर्स ने नवप्रवेशी छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। जिसमें छात्रों ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया व छात्र छात्राओं के द्वारा नृत्य ,संगीत ,गीत आदि की मनमोहक एवम शानदार प्रस्तुति दी गयी । कार्यक्रम में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने करियर में कला के विषयों के महत्व पर स्टूडेंट्स से वार्ता की।

Image Credit By Social Media

कुलपति प्रो.बी.ए.चोपड़े ने नई शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला । विभागाध्यक्ष डॉ. एम. एस. बेग ने स्वागत उद्बोधन दिया तत्पश्चात शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की हुनर कभी जाया नहीं जाता, गुनी बनो, विभाग शिक्षक राजीव बैरागी ने अपने वक्तव्य से स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया।


इसे भी पढ़े – Madhya Pradesh News :बांधवगढ़ रिजर्व पार्क से 2 बाघ भोपाल लाए गए, दोनों ने अब तक 5 लोगों को बना चुके है अपना शिकार


कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक गौरव सिंह ने मौलिक कविताओं से चार चांद लगाया, शिक्षक अश्वनी कुमार ओमरे ने पूरअसर नृत्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।अंत मे सभी की नजरें मिस्टर फ्रेशर उत्कर्ष सिंह ,मिस फ्रेशर अंजलि पांडेय, मिस्टर पार्टी महेंद्र चौधरी ,मिस पार्टी शिवानी चतुर्वेदी,मिस इंटेलिजेंट सुदीक्षा सिंह पर टिकी। गेम जोन में हिमालय व आदित्य सिंह ने मुकाम पाया एवम पुरस्कार प्राप्त किया ।

Image credit by social media

दुर्गा रावत ने म्यूजिकल चेयर में विजेता का तमगा हासिल किया और टंग ट्विस्टर में सृष्टि गुप्ता ने ट्विस्टेड लफ्जों को सफाई से बोला और अव्वल पुरस्कार की हकदार बनी।संचालन में प्राची सिंह,डॉ.पुष्पा सोनी, डॉ.ऊषा द्विवेदी ने रास्ता दिखाया,आदर्श वर्मा, रिया सिंह,विवेक कुमार पाल,आशीष वर्मा,आयुष कचेर, हिमालय आदि ने सक्रिय सहयोग किया।

Image credit by social media

खुशनुमा कार्यक्रम के अंत में सभी ने सेल्फीज क्लिक की, यादों को संजोया और एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

Exit mobile version