MP के मैहर में जंगल के झरने की ‘सेल्फी’ बनी जानलेवा 5 लोग झरने में बहे, दो की मौत

Maihar Waterfall Death: मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन के झखौहा नामक पहाड़ी झरने में 5 लोग डूब गए, फिर स्थानीय लोगों की मदद से 3 को बचाया गया जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। शाम 5 बजे के आसपास पांच लड़के सतना जिला मुख्यालय से पिकनिक मनाने के लिए पहुचे थे, कठहा ग्राम पंचायत अंतर्गत झखौहा धाम जंगली झरने में पहुंचे थे।

सेल्फी लेते वक्त हुए स्लिप

बताते हैं कि एक दूसरे को पकड़कर सेल्फी ले रहे थे एक साथ सब लोग पानी मे बहे तैरना किसी को नहीं आता था स्थानीय निवासी एक तैराक की मदद से 3 लोगों को जीवित बचा लिया गया जबकि 1 घंटे बाद एक बॉडी को ढूंढ निकाला गया है। एक बॉडी को ढूंढने में 5 घंटे पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
स्थानीय तैराकों की मदद से पुलिस ने रात में एक अन्य की भी डेड बॉडी स्थानीय गोताखोरों की मदद से ढूंढने में सफलता हासिल की, बताते हैं कि दोपहर में पुलिस प्रशासन ने झरना खाली कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here