सतना।। माता भूमि पुत्रोऽहंपृथीव्या अर्थात पृथ्वी हमारी माता है और हम सब उसके पुत्र है सामाजिक संस्था एहसास फाउंडेशन इसी आशय को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा है । संस्था नागरिकों से अपील करती है कि आइए जुड़े प्रकृति से क्यों कि प्रकृति है तो हम है और तभी हमारी आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित होंगा ।
संस्था द्वारा आज यातायात पुलिस थाना परिसर में पौधरोपण किया गया । संस्था सदस्यों द्वारा जामुन ,आँवला ,अमरूद ,अशोक के पौधे रोपित कर पौधों की देखभाल का संकल्प लिया गया संस्था न केवल पौधें लगाने का कार्य करती है बल्कि पौधों के बड़े होने तक समय-समय पर उनकी देखभाल की भी जिम्मेदारी लेती है पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। हम अच्छे वातावरण की उम्मीद तो करते हैं लेकिन अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते, अपनी जिम्मेदारी समझें और हमारी इस मुहिम से जुड़कर प्रकृति के अस्तित्व और भावी पीढ़ी के लिए प्रकृति सेवा जरूर करे ।
इसे भी पढ़े – MP News :आशा, ऊषा और आशा पर्यवेक्षकों को मानदेय बढ़ाने के साथ मिली कई सौगातें सीएम शिवराज ने सम्मेलन में की घोषणाएँ
पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें आगे आना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए । पौधरोपण एवं प्रकृति संरक्षण ही जीवन अस्तित्व अभियान में यातायात डीएसपी संजय खरे थाना प्रभारी अशोक गौतम, पर्यावरण प्रेमी विजय तीवारी , अमित अवस्थी सन्नू , समाजसेवी योगेश शर्मा , संजय गुप्ता माधवगढ़, संस्था अध्यक्ष समर सिंह , पंकज उरमलिया , नीलाम्बर झा , एस.के.सोनी , अमित शुक्ला , प्रदीप पटेल , कृष्णा कश्यप ,अनुराग गौतम ने पौधरोपण एवं श्रमदान कार्य में अपनी सहभागिता निभाई ।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक